जयपुर

अवैध रूप से संचालित चिकित्सा दुकानों पर कार्रवाई

चिकित्सा विभाग व प्रशासन की टीम ने अवैध रूप से संचालित चिकित्सा दुकानों पर कार्रवाई की।

जयपुरApr 23, 2017 / 10:58 am

gaurav khandelwal

Action on illegally operated medical outlets

महुवा.मंडावर. चिकित्सा विभाग व प्रशासन की टीम ने अवैध रूप से संचालित चिकित्सा दुकानों पर कार्रवाई की। इससे क्षेत्र में झोलाछापों में हड़कंप मच गया। ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी श्यामलाल मीणा, नायब तहसीलदार मांगीलाल मीणा के नेतृत्व में गठित टीम ने खेड़ला बुजुर्ग, सांथा व खौचपुरी गांव में जांच की। 
ब्लॉक सीएमएचओ ने बताया कि सांथा में एक मेडिकल स्टोर को कागजों के अभाव में सीज किया गया। खौंचपुरी में कागजों के अभाव में चिकित्सा व्यवसाय करने पर नोटिस चस्पा किया। खेड़ला बुजुर्ग में भी अवैध रूप से चिकित्सा दुकानें संचालित मिली। 
उन्होंने बताया कि चार दुकानों को सीज कर नोटिस दिए गए। जवाब नहीं मिलने पर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई जाएगी। खेड़ला बुजुर्ग में एक झोलाछाप के यहां मौजूद कुछ लोगों ने विरोध किया और राजकार्य में बाधा डालने का प्रयास किया। 
गौरतलब है कि ब्लॉक सीएमएचओ ने कुछ दिन पूर्व मंडावर में भी 1 लैब व 5 मेडिकल स्टोर अवैध रूप से संचालित पाए थे। 

Home / Jaipur / अवैध रूप से संचालित चिकित्सा दुकानों पर कार्रवाई

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.