जयपुरPublished: Sep 05, 2023 12:14:21 am
Mohmad Imran
-जेकेके के रंगायन सभागार में हुआ नाटक का मंचन, एक्टर अतुल कुमार ने किया निर्देशित
जयपुर। किसी की विचारधारा से प्रभावित हुए बिना क्या कोई कलाकार अपनी मर्जी से राजनीतिक परिवेश में अपना पक्ष रखने के लिए स्वतंत्र नहीं है। कुछ ऐसी ही पशोपेश की स्थिति देखने को मिली जवाहर कला केन्द्र के रंगायन सभागार में एक्टर-निर्देशक अतुल कुमार निर्देशित नाटक 'टेकिंग साइड्स' में। नाटक राजनीतिक रुख पर कलाकार की दुविधा पर सवाल उठाता है। नाटककार रोनाल्ड हॉरवुड के लिखे इस कोर्टरूम ड्रामा में सरकार और कलाकार के बीच की नैतिक खाई को पाटने की कोशिश की गई है। नाटक सवाल उठाता है कि देश में अगर कुछ गलत हो रहा है, तो क्या ऐसे समय में कलाकार को चुप बैठ जाना चाहिए या आवाज उठानी चाहिए?