जयपुरPublished: Feb 20, 2023 01:19:04 pm
Nakul Devarshi
actor sonu sood to support barmer viral video cricket girl moomal - बाड़मेर की 'वायरल गर्ल' मूमल को मिल रहा सहयोग, क्रिकेटिंग शॉट्स के कारण वायरल हुई थी मूमल, सीएम रिलीफ फंड से दी जाएगी प्रोत्साहन राशि, सोनू सूद फाउंडेशन ने भी बढ़ाए मदद के हाथ, विभिन्न सामाजिक संस्थाओं ने भी जुटाए 1 लाख रुपए, आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत ने दी जानकारी
जयपुर।
बेहतरीन क्रिकेटिंग शॉट्स से सुर्ख़ियों में आई 'वायरल गर्ल' मूमल मेहर को अब बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद का भी सपोर्ट मिलेगा। सोनू सूद फाउंडेशन ने मूमल को सपोर्ट करने को लेकर इच्छा जताई है। इधर, कई सामाजिक संस्थाओं ने भी मूमल और उसकी बहन के क्रिकेटिंग स्किल्स को आगे बढ़ाने में मदद का आश्वासन दिया है।