Corona Lockdown: 23 साल बाद भी अभिनेत्री ऐश्वर्या का 'वो' ही जलवा
कडाउन के दौरान कई सितारों के पुराने वीडियो और तस्वीरें वायरल

जयपुर। ऐश्वर्या राय भले ही इन दिनों फिल्मों से दूर हैं, लेकिन वो सोशल मीडिया पर सुर्खियों में बनी रहती हैं। लॉकडाउन के दौरान कई सितारों के पुराने वीडियो और तस्वीरें वायरल हो रही हैं। ये वीडियो और पुरानी तस्वीरें फैंस का अपने कलाकारों से जुड़े रहना का एक नया जरिया बन गई हैं। अब सोशल मीडिया पर अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन का डांस वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इसमें वो ब्लैक ड्रेस में स्टेज परफॉर्मेंस दे रही हैं। लॉकडाउन के दौरान उनका यह डांस परफॉर्मेंस वीडियो इंटरनेट पर धूम मचा रहा है। यह वीडियो किसी अवॉर्ड समारोह का है। इसमें ऐश्वर्या अपनी फिल्म 'गुजारिश' के गाने उड़ी-उड़ी' पर डांस कर रही हैं। ऐश्वर्या का यह थ्रोबैक डांस वीडियो अचानक से सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इसको अभी तक दो लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। फैन पेज से वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है। खास बात यह है कि उनका यह डांस वीडियो ऐसी फिल्म का है, जो आज तक रिलीज ही नहीं हो पाई है। इस फिल्म का नाम 'राधेश्याम सीताराम' था, जिसमें ऐश्वर्या राय के साथ सुनील शेट्टी नजर आने वाले थे। आज से 23 साल पहले इस फिल्म पर काम शुरू हुआ था। वर्क फ्रंट की बात करें तो ऐश्वर्या राय फिल्म 'फन्ने खान' में नजर आई थीं। फिल्म मेलफिसेंट: मिस्ट्रेस ऑफ एविल के हिंदी वर्जन के लिए हॉलीवुड एक्ट्रेस एंजलीना जॉली की जगह लेती नजर आईं। इस फिल्म के लिए उन्होंने एंजलीना का लुक भी अपनाया था, जिसे लोगों ने खूब पसंद किया था। इसके अलावा एक्ट्रेस ने कुछ ही दिनों पहले पेरिस फैशन वीक में डेब्यू किया है। इसके अलावा वह मणिरत्नम द्वारा निर्देशित फिल्म में भी नजर आ सकती हैं।
अब पाइए अपने शहर ( Jaipur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज