जयपुरPublished: Sep 11, 2023 01:05:56 am
Divyansh Sharma
अभिनेत्री जश्न अग्निहोत्री की खुशी इस वक्त सातवें आसमान पर है। हाल ही रिलीज हुआ उनका म्यूजिक वीडियो '6 इक्के' सोशल मीडिया पर छा गया है।
अभिनेत्री जश्न अग्निहोत्री की खुशी इस वक्त सातवें आसमान पर है। हाल ही रिलीज हुआ उनका म्यूजिक वीडियो '6 इक्के' सोशल मीडिया पर छा गया है और ऐसे में म्यूजिक वीडियो में अभिनय करने के लिए जश्न अग्निहोत्री की भी बहुत तारीफ हो रही है। ऐसा शायद ही कभी होता है कि रिलीज के चंद घंटों में ही कोई म्यूजिक वीडियो लोकप्रियता हासिल कर चर्चा का विषय बन जाए। मगर ऐसा ही कुछ जश्न अग्निहोत्री के साथ हुआ है। तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो में श्रेयस तलपड़े ने लीड भूमिका निभाई है। इसमें दोनों की केमिस्ट्री देखती ही बन रही है। गौरतलब है कि '6 इक्के' का निर्माण शाहिद अनवर ने किया है और इसे राजीव एस. रूईया ने निर्देशित किया है। इस गाने को स्वाति शर्मा, रुखसार बंधुकिया और बी. शॉ ने आवाज दी है। इस गीत को आरिफ खान और सलीम खान ने लिखा है। वहीं इसमें राज नोस्त्रम ने भी एक अहम किरदार निभाया है।