scriptअडानी समूह ने संभाला कार्यभार दो महीने बाद शुरू करेगा संचालन | Adani group takeover start Jaipur airport on Thursday | Patrika News

अडानी समूह ने संभाला कार्यभार दो महीने बाद शुरू करेगा संचालन

locationजयपुरPublished: Aug 12, 2021 09:43:20 pm

Submitted by:

Anand Mani Tripathi

जयपुर अतंरराष्ट्रीय हवाईअडडे का संचालन 12 अक्टूबर से भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण नहीं बल्कि अडानी समूह करेगा। इसके लिए गुरुवार से प्रकिया शुरू हो गई है। इसके साथ ही अब अडानी समूह के 20 सदस्यीय दल ने हवाईअडडे का कार्यभार हाथ में लेना शुरू कर दिया है। यह प्रकिया करीब दो महीने तक चलेगी और इसके बाद समूह पूरी तरह से जयपुर अंतरराष्ट्रीय हवाईअडडे का परिचालन करेगा।

a.jpeg

Adani group takeover start Jaipur airport on Thursday

– 20 सदस्यीय समूह ने शुरू की आज से निगरानी

जयपुर
जयपुर अतंरराष्ट्रीय हवाईअडडे का संचालन 12 अक्टूबर से भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण नहीं बल्कि अडानी समूह करेगा। इसके लिए गुरुवार से प्रकिया शुरू हो गई है। इसके साथ ही अब अडानी समूह के 20 सदस्यीय दल ने हवाईअडडे का कार्यभार हाथ में लेना शुरू कर दिया है। यह प्रकिया करीब दो महीने तक चलेगी और इसके बाद समूह पूरी तरह से जयपुर अंतरराष्ट्रीय हवाईअडडे का परिचालन करेगा।
हवाईअडडा परिचालन के बेहतरीन समन्वय को लेकर गुरूवार को अडानी समूह की टीम के साथ भारतीय विमानपत्तन प्राधिकारण के अधिकारियों सहित अन्य सभी एजेंसियों के साथ समन्वय बैठक हुई। इस बैठक की अध्यक्षता हवाईअडडा निदेशक जयदीप सिंह बलहारा ने की। एटीसी के प्रभारी अधिकारी चरण सिंह सहित एयरपोर्ट अथॉरिटी के विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। इसके साथ ही हवाईअडडे के निजीकरण की दिशा में शुरुआत हो गई।
अडानी समूह की टीम अगले दो माह तक हवाईअडडे के विभिन्न विभागों से संचालन की प्रक्रिया को समझेगी। इसके बाद अपनी प्रकिया को निर्धारित करते हुए हवाईअडडे का संचालन करेगी। यह दो महीने समूह की टीम के लिए निगरानी समय कहलाएगा और यह सबसे महत्वपूर्ण समय होगा। इसी समय सभी कार्यभार का स्थानांतरण भी किया जाएगा। बैठक में मुख्य हवाईअडडा अधिकारी विष्णु मोहन झा सहित समूह के 20 सदस्य शामिल हुए।
यात्रियों के लिए फिलहाल कोई बदलाव नहीं
निजीकरण की इस प्रक्रिया में फिलहाल कोई बदलाव नहीं किया जा रहा है लेकिन 12 अक्टूबर के बाद जब समूह पूरी तरह से टर्मिनल का परिचालन करने लगेगा तो यात्री सुविधाओं में बदलाव जरूर देखने को मिलेगा। हवाईअडडे पर खानपान और शॉपिंग की स्थिति में भी बदलाव देखने को मिल सकता है। इस समय काफी कम संख्या में दुकानें और रेस्टोरेंट काम कर रहे हैं। इसके साथ ही ग्राउंड हैंडलिंग की सुविधाओं में भी बढ़ोतरी की उम्मीद है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो