scriptराजस्थान में 50 दिन बाद फिर आधार कार्ड बनना शुरू—सरकार ने दिए ये आदेश | adhar card | Patrika News

राजस्थान में 50 दिन बाद फिर आधार कार्ड बनना शुरू—सरकार ने दिए ये आदेश

locationजयपुरPublished: May 18, 2020 02:40:53 pm

Submitted by:

PUNEET SHARMA

श्रमिकों की पहचान और खादयान वितरण में होगी आसानी

Aadhar card will be made free at three public service centers

Aadhar card will be made free at three public service centers


जयपुर।
कोरोना लॉकडाउन के कारण अन्य राज्यों से लौट रहे प्रवासी श्रमिकों के आधार कार्ड बनाने की कवायद राज्य सरकार ने शुरू कर दी है। इसके लिए सभी जिलों में एक हजार से ज्यादा चयनित ई—मित्र केन्द्रों पर आधार नामांकन और कार्ड बनाने के निर्देश सभी जिलों के कलक्टरों को दिए गए हैं। आधार कार्ड बनने के बार बाहर से लौट रहे श्रमिकों की पहचान हो सकेगी और उनको खादयान वितरण में आसानी होगी।
आईटी विभाग के आयुक्त वीरेन्द्र सिंह की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि जिलों में चयनित ई—मित्रों पर जहां बायोमेट्रिक मशीनें उपलब्ध हैं वहां आधार नामांकन और कार्ड बनाने के का कार्य शुरू किया जाए। सूत्रों के अनुसार प्रवासी श्रमिकों के आधार कार्ड नहीं होने से उनके पुर्नवास में जुटी राज्य सरकार कई तरह की परेशानियों से जूझ रही है। जिनमें श्रमिकों की पहचान एक बड़ी समस्या के तौर पर सामने आई है।
आयुक्त की ओर जारी आदेश में कहा गया है कि बायोमेट्रिक मशीन को प्रत्येक आधार पर सत्यापन के बाद बायोमेट्रिक मशीन को सेनिटाइज करना होगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो