scriptराजस्थान विश्वविद्यालय में खाली रही सीटों पर होंगे प्रवेश,21 सितम्बर बढ़ाई तिथि | Admission will be done on seats left vacant in Rajasthan University | Patrika News

राजस्थान विश्वविद्यालय में खाली रही सीटों पर होंगे प्रवेश,21 सितम्बर बढ़ाई तिथि

locationजयपुरPublished: Sep 17, 2019 10:17:21 am

Submitted by:

HIMANSHU SHARMA

रीएडमिशन भी होंगे, डीन कमेटी की बैठक के बाद फैंसला

university.jpg

Admission will be done on seats left vacant in Rajasthan University



जयपुर
राजस्थान विश्वविद्यालय में खाली रही सीटों पर अब 21 सितम्बर तक प्रवेश हो सकेंगे। इस दौरान रीएडमिशन से वंचित रहे विद्यार्थी भी अपना प्रवेश करवा सकेंगे। हालांकि विश्वविद्यालय ने चुनावों बाद प्रवेश प्रक्रिया को शुरू कर फिर से बंद कर दी थी। लेकिन उसके बाद भी कई विभागों और महाविद्यालयों के कई विषयों में सीट खाली रह गई थी और रीएडमिशन से कई विद्यार्थी वंचित रह गए थे। इसके बाद विश्वविद्यालय के विभागों ने डीन ने खाली सीट पर प्रवेश करने की स्वीकृति के लिए विश्वविद्यालय से मांग की थी। जिस पर विचार करते हुए विश्वविद्याललय में डीन कमेटी की बैठक बुलाई गई। जिसमें कमेटी ने प्रवेश प्रक्रिया फिर से शुरू करने की स्वीकृति का प्रस्ताव पारित कर इसे कुलपति के बाद भेजा गया। जहां से कुलपति ने भी स्वीकृति जारी कर दी हैं। अब रजिस्ट्रार ने सभी विभागों के विभागाध्यक्षों और संघटक महाविद्यालयों के प्राचार्य को आदेश जारी किए है कि वह खाली सीटों पर को भरने के लिए विश्वविद्यालय के नियमों को ध्यान में रखते हुए प्रवेश दे। हालांकि अब प्रवेश 21 सितम्बर तक ही हो सकेंगे और जिन विषयों में सीट खाली है वहीं प्रवेश मिलेंगे। लेकिन विश्वविद्यालय ने स्पष्ट किया है कि नियमों के विपरीत जाकर किसी भी सीट पर प्रवेश नहीं देना हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो