scriptमहामारी के बीच एडॉप्ट ए ग्रैंड पेरेंट अभियान किया शुरू | adopt a grand parent campaign | Patrika News

महामारी के बीच एडॉप्ट ए ग्रैंड पेरेंट अभियान किया शुरू

locationजयपुरPublished: Mar 24, 2020 05:25:34 pm

Submitted by:

Mridula Sharma

इस अभियान को किया डिजिटलाइज, वॉलंटियर्स वीडियो कॉल के जरिए करते हैं बुजुर्गों का मन बहलाने का प्रयास

महामारी के बीच एडॉप्ट ए ग्रैंड पेरेंट अभियान किया शुरू

महामारी के बीच एडॉप्ट ए ग्रैंड पेरेंट अभियान किया शुरू

ब्रिटेन की सरे काउंटी में एक वृद्धाश्रम ने अपने यहां रहे बुजुर्गों का मन बहलाने के लिए एक अनूठा अभियान शुरू किया है। कोरोना वायरस आउटब्रेक के चलते आगंतुकों ने इस केयर होम में आना कम कर दिया था, तो संचालकों ने इसका दूसरा रास्ता ढूंढ निकाला। हालांकि यह अभियान पिछले साल ही शुरू किया जा चुका है, लेकिन अब इसे कोरोना वायरस जैसी महामारी के चलते डिजिटलाइज कर दिया गया है। इस केयर होम ने एडॉप्ट ए ग्रैंड पेरेंट नाम से एक अभियान चलाया है जो काफी लोकप्रिय भी हो रहा है। संचालकों ने इसके लिए विर्चुअल वालंटियर्स को जोडऩे का काम शुरू किया है जो इन बुजुर्गों को आइसोलेशन पीरियड में मदद कर सकें। इस अभियान में सरे और साउथ लंदन के उन बच्चों को जोडऩे के प्रयास जारी हैं, जिन्होंने कभी अपने ग्रैंड पेरेंट्स को नहीं देखा है। इन विर्चुअल वॉलंटियर्स से वीडियो कॉल के जरिए केयर होम में रहने वाले बुजुर्गों से बातचीत कर उन्हें आइसोलेशन के इस संघर्षपूर्ण पीरियड में मानसिक शांति देने का आग्रह किया गया है।
स्कूली बच्चों से भी आग्रह किया गया है कि वे बुजुर्गों को अपना ग्रैंड पेरेंट मान कर उनके ना पत्र लिख कर भेजें या फिर कोई अच्छी कविता या फिर पेंटिंग। केयर होम की हैड ऑफ कम्यूनिकेशन शलीजा हाशम का कहना है कि ये हम सबके लिए बेहद कठिन समय है। इस समय हमें समाज के सबसे संवेदनशील तबके की ज्यादा देख-रेख करने की जरूरत है। यह बेहद चिंताजनक समय है और कोरोना वायरस के खतरे को हम गंभीरता से ले रहे हैं। शालीजा ने कहा, हम अपने केयर होम के निवासियों के लिए बेहद सजग हैं। आइसोलेशन के इस दौर में उन्हें अकेलापन महसूस ना हो इसके लिए हम पूरे प्रयास कर रहे हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो