scriptसेल्फ ड्राइविंग रोबोट वुहान में कर रहे दवाओं की सप्लाई | Adorable self-driving robots | Patrika News

सेल्फ ड्राइविंग रोबोट वुहान में कर रहे दवाओं की सप्लाई

locationजयपुरPublished: Feb 15, 2020 01:45:33 pm

Submitted by:

Kiran Kaur

चीन की ई-कॉर्मस कंपनी जेडी डॉट कॉम ने एक ऐसा स्वचालित वाहन तैयार किया है, जो कि संकटाग्रस्त क्षेत्रों में जरूरतमंदों तक दवाइयां पहुंचाने का काम कर रहा है।

सेल्फ ड्राइविंग रोबोट वुहान में कर रहे दवाओं की सप्लाई

सेल्फ ड्राइविंग रोबोट वुहान में कर रहे दवाओं की सप्लाई

इस समय जब कोरोना वायरस की दहशत चारों है, लोग एक दूसरे के साथ कॉन्टेक्ट करने से बच रहे हैं ताकि इस गंभीर बीमारी से हर हाल में दूरी बनाई जा सके। इस वायरस की वजह से चीन में हजारों लोगों की मौत हो चुकी है और यह संख्या अधिक बढ़ने की आशंका लगातार बनी हुई है। इसी के मद्देनजर चीन में कई टेक कंपनियां इस प्रकार की सुविधाओं को लाने की कोशिश कर रही हैं, जो कि संकट की घड़ी में लोगों के लिए उपयोगी साबित हो सकें। इसी कड़ी में चीन की ई-कॉर्मस कंपनी जेडी डॉट कॉम ने एक ऐसा स्वचालित वाहन तैयार किया है, जो कि संकटाग्रस्त क्षेत्रों में जरूरतमंदों तक दवाइयां पहुंचाने का काम कर रहा है। कंपनी ने हाल में एक बयान जारी कर बताया कि एक रोबोट ने सफलतापूर्वक जेडी के रेन्हे डिलीवरी स्टेशन से यात्रा शुरू की और 600 मीटर दूर वुहान नाइनथ अस्पताल में 600 मीटर दूर स्वास्थ्यकर्मियों तक दवाएं पहुंचाईं। कोरोना वायरस से पीड़ित मरीजों के इलाज के लिए इस अस्पताल को चिन्हित किया गया है। जेडी लॉजिस्टिक्स के ऑटोपायलट अनुसंधान और विकास विभाग के निदेशक ने बताया कि प्रत्येक रोबोट, जो लगभग 30 पार्सल से भरा हुआ है, सेंसर के माध्यम से आसपास के वातावरण की निगरानी करने में सक्षम है, जो कि इसे बाधाओं और पैदल चलने वालों से बचने में मदद करता है। पार्सल को सौंपते समय रोबोट, फेशियल रिक्गनीशन से पहचान करता है। कंपनी ने वुहान से अन्य शहरों में भी रोबोट्स को भेजा है ताकि अधिक क्षेत्रों को कवर किया जा सके। कंपनी का प्रयास है कि वायरस से ग्रस्त शहरों में मानवरहित वाहन मानक बन सके। स्थानीय मीडिया ने बताया है कि रोबोट का उपयोग अन्य प्रभावित स्थानों जैसे कि गुआंगझू, जियांग्शी, चेंगदू, बीजिंग, शंघाई और तियानजिन में अस्पतालों में किया जा रहा है। चीन में कोरोनावायरस से 1700 से अधिक स्वास्थ्य कार्यकर्ता संक्रमित हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो