scriptब्रांडेड अंग्रेजी शराब में करते थे मिलावटखोरी, डेढ़ हजार नकली कैप के साथ तीन गिरफ्तार | Adulteration In Branded Liquor in jaipur: Fake liquor Distribution | Patrika News

ब्रांडेड अंग्रेजी शराब में करते थे मिलावटखोरी, डेढ़ हजार नकली कैप के साथ तीन गिरफ्तार

locationजयपुरPublished: Sep 22, 2019 01:42:42 am

Submitted by:

abdul bari

( jaipur crime news ) पुलिस ने महंगी ब्रांडेड अंग्रेजी शराब ( Fake liquor) के भारी मात्रा में नकली ढक्कनों के साथ तीन जनों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ( jaipur police ) फरार मुख्य सरगना की तलाश कर रही है। ( Adulteration In Branded Liquor ) सेल्समैन महंगी शराब में घटिया क्वालिटी की शराब मिलाकर ढक्कन से दुबारा बोतल पैक कर देते। उन बोतलों को ग्राहकों को बेचान ( Fake liquor Distribution) कर अंग्रेजी शराब के लाइसेंसधारी व सेल्समैन मोटा मुनाफा कमा रहे थे।

ब्रांडेड अंग्रेजी शराब में करते थे मिलावटखोरी, डेढ़ हजार नकली कैप के साथ तीन गिरफ्तार

ब्रांडेड अंग्रेजी शराब में करते थे मिलावटखोरी, डेढ़ हजार नकली कैप के साथ तीन गिरफ्तार

जयपुर
चित्रकूट नगर थाना पुलिस ने महंगी ब्रांडेड अंग्रेजी शराब ( Fake liquor ) के भारी मात्रा में नकली ढक्कनों के साथ तीन जनों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ( jaipur police ) फरार मुख्य सरगना की तलाश कर रही है। डीसीपी (वेस्ट) विकास शर्मा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी यूनुस खान (42) निवासी शास्त्री नगर भट्टाबस्ती, मोहम्मद शरीफ (28) निवासी नया जालुपुरा भट्टाबस्ती और फिरोज (19) निवासी गांव सावरदा दूदू का रहने वाला है। आरोपियों के कब्जे से 1548 ब्रांडेड शराब के पव्वों व अद्धों के नकली ढक्कन बरामद किए हैं। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
प्रदेशभर में फैला है जाल ( jaipur crime news )

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि ब्रांडेड शराब के नकली ढक्कनों को जयपुर शहर व राजस्थान के झुंझुनूं, नवलगढ़, कोटा, बारां, उदयपुर, अजमेर, बीकानेर आदि स्थानों पर महंगी ब्रांडेड शराब के नकली ढक्कनों को अंग्रेजी शराब की दुकान पर बेचान करते थे।
कमा रहे थे मोटा मुनाफा ( Adulteration In Branded Liquor )

सेल्समैन महंगी शराब में घटिया क्वालिटी की शराब मिलाकर ढक्कन से दुबारा बोतल पैक कर देते। उन बोतलों को ग्राहकों को बेचान ( Fake liquor Distribution) कर अंग्रेजी शराब के लाइसेंसधारी व सेल्समैन मोटा मुनाफा कमा रहे थे।

ट्रेंडिंग वीडियो