scriptसंस्कृत शिक्षा विभाग में स्थायीकरण, पदोन्नति एवं नियमितिकरण | Affirmation, promotion and regularization in Sanskrit Education Depart | Patrika News
जयपुर

संस्कृत शिक्षा विभाग में स्थायीकरण, पदोन्नति एवं नियमितिकरण

105 प्रधानाचार्यों (वरिष्ठ उपाध्याय) का स्थायीकरण

जयपुरAug 21, 2020 / 08:24 pm

Rakhi Hajela

संस्कृत शिक्षा विभाग में स्थायीकरण, पदोन्नति एवं नियमितिकरण

संस्कृत शिक्षा विभाग में स्थायीकरण, पदोन्नति एवं नियमितिकरण

संस्कृत शिक्षा विभाग में स्थायीकरण, पदोन्नति एवं नियमितिकरण
105 प्रधानाचार्यों (वरिष्ठ उपाध्याय) का स्थायीकरण
611 वरिष्ठ अध्यापकों का स्थायीकरण किया गया
98 वरिष्ठ अध्यापकों (गणित.विज्ञान विषय) को पदोन्नति दी गई
संस्कृत शिक्षा राज्य मंत्री डॉक्टर सुभाष गर्ग के निर्देशन में निदेशालय संस्कृत शिक्षा के तहत विभागाधीन संस्थाओं में प्रधानाचार्य, प्रधानाध्यापक और वरिष्ठ अध्यापकों का स्थायीकरण, पदोन्नति और नियमितिकरण किया गया है। संस्कृत शिक्षा के तहत विभागाधीन संस्थाओं में कार्यरत 105 प्रधानाचार्य (वरिष्ठ उपाध्याय) 38 प्रधानाध्यापक (प्रवेशिका), 190 प्रध्यापक एवं 611 वरिष्ठ अध्यापकों का स्थायीकरण किया गया है।
संयुक्त निदेशक संस्कृत शिक्षा ने बताया कि 98 वरिष्ठ अध्यापकों (गणित.विज्ञान विषय) को पदोन्नति एवं इन संस्थाओं में कार्यरत 1003 तृतीय श्रेणी अध्यापकों के प्रोबेशन काल पूर्ण होने पर उनके वेतन नियमितिकरण के आदेश जारी किए जा चुके हैं।
राज्य सेवा के प्राचार्य आचार्य शास्त्री, प्रोफेसर सहायक निदेशक, व्याख्याता (महाविद्यालय स्तर), प्रधानाचार्य वरिष्ठ उपाध्याय, प्रधानाध्यापक प्रवेशिका, प्राध्यापक (विद्यालय स्तर), अध्यापक, पुस्तकालयाध्यक्ष एवं शारीरिक शिक्षक द्वितीय एवं तृतीय श्रेणी मंत्रालयिक संवर्ग मय चतुर्थ श्रेणी की 01 अप्रैल 2020 तक की वरिष्ठता सूची जारी की जा चुकी है। जानकारी के मुताबिक संस्कृत शिक्षा राज्य मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने पिछले दिनों विभाग की समीक्षा बैठक में इस संबंध में संकेत दिए थे।

Home / Jaipur / संस्कृत शिक्षा विभाग में स्थायीकरण, पदोन्नति एवं नियमितिकरण

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो