scriptअफगानिस्तान संकटः ड्राइफ्रूट्स 300 रुपए तक महंगे, आयातकों का माल अटका | Afghanistan Crisis Impact: Dry fruits up to Rs 300 expensive | Patrika News

अफगानिस्तान संकटः ड्राइफ्रूट्स 300 रुपए तक महंगे, आयातकों का माल अटका

locationजयपुरPublished: Aug 19, 2021 02:39:30 pm

Submitted by:

Kamlesh Sharma

अफगानिस्तान पर तालिबानी कब्जे से भारतीय ड्राइफ्रूट्स आयातकों का माल अटक गया है।

Afghanistan Crisis Impact: Dry fruits up to Rs 300 expensive

अफगानिस्तान पर तालिबानी कब्जे से भारतीय ड्राइफ्रूट्स आयातकों का माल अटक गया है।

जयपुर। अफगानिस्तान पर तालिबानी कब्जे से भारतीय ड्राइफ्रूट्स आयातकों का माल अटक गया है। ड्राइफ्रूट् की कीमतें बढ़ रही हैं। गत एक सप्ताह से अफगानिस्तान से माल आना बंद है। अफगानिस्तान से अंजीर, मुनक्का, किशमिश, अखरोट, बादाम, खुबानी, आदि ड्राइफ्रूट्, भारक में सबसे ज्यादा आयात होते हैं। दीनानाथ जी की गली स्थित ड्राइफ्रूट्, कारोबारियों का कहना है कि पिछले 15 दिनों में अंजीर, किशमीश और खूरबानी में 150 रुपए से 300 रुपए तक तेजी आई है। अफगानिस्तान से आयात बंद होने के कारण कश्मीर के ड्राइफ्रूट की मांग बढ़ी है इसलिए दामों में चौतरफा तेजी देखी जा रही है।
एडवांस रकम फंसी
राजस्थान में अफगानिस्तान से ड्राइफ्रूट्स का सालाना 350 करोड़ रूपए का कारोबार होता है। तालिबान के कब्जे के बाद जयपुर के कई आयातकों का एडवांस फंस गया है।

अफगानिस्तान के ड्राइफ्रूट का कारोबार इंटेग्रेटेड चेक पोस्ट अटारी के जरिए पाक के रास्ते होता है। 15 दिन पहले ड्राइफ्रूट के रोजाना आठ से दस ट्रक भारत आते थे। लेकिन अब एक-दो ट्रक ही आइसीपी पर पहुंच रहे है।
बादाम में भारी तेजी
सप्लाई लाइन टूटने तथा उत्पादन घटने से इन दिनों अमरीकन बादाम गिरी में निरंतर तेजी का रुख देखा जा रहा है। एक सप्ताह के दौरान बादाम गिरी 150 रुपए प्रति किलो और महंगी हो गई है। पिछले एक-दो माह के अंतराल में इसके भाव करीब 350 रुपए प्रति किलो तक उछल गए हैं। रिटेल काउंटर्स पर अमरीकन बादाम गिरी 1200 से 1400 रुपए प्रति किलो बिकने लगी है।
बाजार भाव
ड्राइफ्रूट्स————-वर्तमान भाव———–15 दिन पहले
अंजीर—————–1000-1100———-800—900
मुनक्का—————-700-800————600—650
काली किशमिश———325–350———-275—-300
खुबानी—————–500—–550——-400—-450
कंधारी किशमिश——–450——550——300—400
बादाम गिरी (अफगानी)—2000-2200———1600-1700
अखरोट गिरी (अफगानी)—1200-1400———900-1000
(नोटः उच्च क्वालिटी के रिटेल भाव रुपए प्रति किलो ग्राम में)

क्य कहते हैं कारोबारी
अगस्त में ड्राइफ्रूट्स की पक चुकी फसल को संभालना मुश्किल है। फसल पकने के बाद अगर उसे प्रोसेस कर मार्केट में नहीं भेजा गया तो अफगानिस्तान को करोडों का नुकसान होगा
ललित कुमार अग्रवाल, ड्राइफ्रूट आयातक
कैलिफोर्निया में बादाम की पैदावार घटने की खबरें हैं। पाइपलाइन खाली है तथा सप्लाई लाइन भी कमजोर है। इससे बादाम गिरी के भावों में तेजी के आसार हैं
राजेंद्र अग्रवार, उपाध्यक्ष, जयपुर किराना एंड ड्राइफ्रूट कमेटी

ट्रेंडिंग वीडियो