क्लब मेंबरशिप के बाद होलिडे पर होटल बुक नहीं करने को माना सेवादोष
जयपुरPublished: Sep 26, 2022 09:03:17 pm
जिला उपभोक्ता आयोग ने हर्जाना देने के लिए आदेश


High Court, Order TI, Line Attach, Rape, Case, Katni News
जयपुर. क्लब मेंबरशिप के बाद बताई गई सुविधा नहीं देने को जिला उपभोक्ता आयोग द्वितीय ने सेवादोष माना है। जिला आयोग ने क्लबोन क्रूज इंटनेशनल प्राइवेट लिमिटेड को सदस्यता शुल्क 1.16 लाख रुपए और मानसिक व परिवाद व्यय के तौर पर 50 हजार रुपए नौ फीसदी ब्याज सहित देने के आदेश दिए हैं।