scriptGood News: कोरोना ने थामी रफ्तार तो नीला दिखने लगा आसमान | After Corona Stopped Vehicles of Pinkcity, Sky is looking Blue | Patrika News
जयपुर

Good News: कोरोना ने थामी रफ्तार तो नीला दिखने लगा आसमान

प्रदूषण में कमी, आबोहवा में दिखने लगी स्वच्छता

जयपुरMar 28, 2020 / 01:54 pm

SAVITA VYAS

Good News: कोरोना ने थामी रफ्तार तो नीला दिखने लगा आसमान

JLN ROAD JAIPUR

जयपुर। कोरोना वायरस से बचने के लिए देश मे हुए लॉकडाउन के बाद जब वाहन रुके तो पर्यावरण में खास बदलाव देखने को मिला। सुबह से आसमान नीला और शाम होते ही हवा में ठंडक महसूस होने लगी है। राजधानी में भी वाहन व फैक्ट्रियां बंद हैं। लॉक डाउन के बाद लाखों की संख्या में सडक़ों पर चलने वाले वाहनों का अचानक रुक जाना वायु और ध्वनि प्रदूषण आबोहवा को बेहतर कर दिया है।
शहर ही नहीं बल्कि भिवाड़ी सहित अन्य प्रमुख जगहों पर उद्योग बंद हैं। वाहनों के चक्के थमे हुए हैं। इससे मौसम में बदलाव साफ देखने को मिल रहा है। राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल के वैज्ञानिक राज शर्मा ने बताया कि लगभग दस साल बाद लोगों ने नीले आसमान का नजारा देखा। ग्लोबल वार्मिंग के चलते प्रदूषण से मौसम बेहाल हो गया था तो वहीं इस लॉकडाउन से बदलाव देखने को मिल रहा है। लोग सडक़ों पर कम निकल रहे हैं और गाडिय़ों से निकलने वाले धुएं का स्तर कम हुआ है। मार्च की शुरुआत में प्रमुख शहरों में प्रदूषण का स्तर पुअर, मोडरेट से संतोषजनक और बेहतर श्रेणी में आ गया है। भिवाड़ी जैसे औद्योगिक शहर में भी एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) का औसत स्तर 380 से 33 पर आ चुका है। जयपुर, जोधपुर, कोटा, अजमेर, अलवर, उदयपुर, पाली और भिवाडी में प्रदूषण का स्तर काफी कम हो गया है। शुक्रवार को जयपुर के अधिकतम प्रदूषण का स्तर 30 एक्यूआई ही रह गई। लॉकडाउन के पहले दिन से बदलाव देखा गया। 
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो