scriptकेरल: मौसम साफ होने से इलायची की आवक बढ़ी | after flood in kerla illachi production is stable | Patrika News

केरल: मौसम साफ होने से इलायची की आवक बढ़ी

locationजयपुरPublished: Sep 21, 2018 12:16:07 am

Submitted by:

Veejay Chaudhary

मुनाफावसूली के चलते भावों में 100 रुपए तक गिरावट

jaipur

केरल: मौसम साफ होने से इलायची की आवक बढ़ी

जयपुर. प्रमुख इलायची उत्पादक राज्य केरल में बीते दो-तीन सप्ताह से मौसम साफ होने के कारण नीलामी में छोटी इलायची की आवक एक बार फिर बढ़ने लगी है। जानकारों का कहना है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में मंदी आने से आने वाले समय में छोटी इलायची में मुनाफावसूली हो सकती है। चूंकि इलायची में इन दिनों भारी तेजी आ चुकी है। थोक में इलायची के भाव 1300 से 1700 रुपए प्रति किलो पहुंच गए थे, जिसमें अभी 75 से 100 रुपए प्रति किलो की गिरावट दर्ज की गई है। पिछले दिनों सटोरियों की मजबूत लिवाली के चलते एमसीएक्स पर सक्रिय वायदा 1.54 फीसदी तेज होकर 1410 रुपए पहुंच गया था। तीन सितंबर को हुई नीलामी में यह कीमत 1240.48 रुपए प्रति किलो थी। मसाला बोर्ड के अनुसार वित्तीय वर्ष 2017-18 में 609.08 करोड़ रुपए मूल्य की 5680 टन इलायची का निर्यात हुआ। इससे पूर्व वर्ष में 3850 टन इलायची निर्यात हुई थी। इसे देखते हुए इस बार इलायची निर्यात 48 प्रतिशत बढ़ा है। कारोबारी रामअवतार बजाज ने बताया कि हालांकि केरल के उत्पादन केन्द्रों पर गुरुवार को इलायची की आवक कम होने से भाव 25 रुपए बढ़ाकर बोले गए। गायत्री ब्रांड इलायची 1325 रुपए प्रति किलो पहुंच गई।
किराना-मेवा

काजू टुकड़ी 650 से 750, काजू साबुत 800 से 1000, अमेरिकन बादाम गिरी 625 से 680, मामरा बादाम गिरी 1000 से 2800, अखरोट गिरी 800 से 1000, इलायची छोटी 1300 से 1700, मुनक्का दाख 350 से 600, पिस्ता रोस्टेड 800 से 1000, कालीमिर्च 400 से 500, छुआरा 45 से 70, सुरजमुखी बीज 240, कुट्‌टू बीज 130 रुपए प्रति किलो।
मसाले

लालमिर्च डंडीकट 130 से 140, हल्दी साबुत 87 से 88, धनिया कोटा बादामी 53 से 55 रुपए, जीरा 200 से 220, सौंफ 110 से 200, अजवायन 150 से 170, लौंग 600 से 700, सौंठ 180 से 250, तेजपत्ता 50 से 80, दालचीनी 180 से 220, जायफल 700 से 800, जावित्री 1500 से 1800 रुपए प्रति किलो।
गुड़-चीनी

गुड़ ढैया 3500 से 3651, गुड़ पतासी 3500 से 3600, गुड़ लड्डू 3500 से 3600, गुड़ रसकट 2600 से 2700, चीनी 3325 से 3375, बूरा 3350 से 3450, मिसरी 4150, मिसरी कटिंग 3750, मखाना 3475 रुपए प्रति क्विंटल खर्चा अलग।
अनाज-दालें

गेहूं दड़ा मिल डिलीवरी 2075, उड़द साबुत 4000 से 4300, मूंग साबुत 5000, चना 4200, ग्वार गम जोधपुर डिलीवरी 9700, ग्वार जोधपुर डिलीवरी बीकानेर लाइन 4350 से 4450, सरसों 42 प्रतिशत तेल कंडीशन 4400, मूंगफली 4200 से 4500, तिल सफेद 9700, मीडियम चना दाल 4700, मूंग मोगर 6300, मूंग छिलका 5700, उड़द मोगर 5200 से 6800, उड़द छिलका 5000 से 6000, अरहर दाल 5500 से 6500 रुपए प्रति क्विंटल। खाने के तेल (प्रति टिन) सरसों 1500 से 1600, सोयाबीन रिफाइंड 1320 से 1450, मूंगफली रिफाइंड 1700 से 1800 रुपए।

ट्रेंडिंग वीडियो