scriptAfter Jio, Airtel also launched 5G service in Rajasthan's three city | जियो के बाद राजस्थान में एयरटेल ने भी लॉन्च किया 5G, जानें कहां-कहां मिलेगी स्पीड... | Patrika News

जियो के बाद राजस्थान में एयरटेल ने भी लॉन्च किया 5G, जानें कहां-कहां मिलेगी स्पीड...

locationजयपुरPublished: Jan 17, 2023 05:27:42 pm

Submitted by:

Arvind Palawat

पिछले दिनों मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जियो 5जी की लॉन्चिंग की थी। वहीं, अब एयरटेल ने भी राजस्थान के तीन शहरों में 5जी सर्विस लॉन्च कर दी है। एयरटेल ने जयपुर, उदयपुर और कोटा में अल्ट्राफास्ट 5जी प्लस की सेवाएं शुरू की है।

जियो के बाद राजस्थान में एयरटेल ने भी लॉन्च किया 5G
जियो के बाद राजस्थान में एयरटेल ने भी लॉन्च किया 5G
जयपुर। पिछले दिनों मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जियो 5जी की लॉन्चिंग की थी। वहीं, अब एयरटेल ने भी राजस्थान के तीन शहरों में 5जी सर्विस लॉन्च कर दी है। एयरटेल ने जयपुर, उदयपुर और कोटा में अल्ट्राफास्ट 5जी प्लस की सेवाएं शुरू की है। एयरटेल का दावा है कि यह सर्विस 5जी स्मार्ट फोन पर काम करेगी। इसके लिए सिम बदलने की जरूरत भी नहीं होगी। ग्राहक की मौजूदा एयरटेल 4जी सिम 5जी इनेबल्ड है। भारती एयरटेल के सीईओ मारुत दिलावरी ने बताया कि जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल के आयोजन स्थल पर भी अल्ट्राफास्ट 5जी सेवाएं शुरू की गई हैं।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.