scriptPolitics: मोदी के सियासी हमले के बाद सीएम गहलोत ने खजाना खोला | After Modi's political attack, CM Gehlot opened the treasury | Patrika News

Politics: मोदी के सियासी हमले के बाद सीएम गहलोत ने खजाना खोला

locationजयपुरPublished: Jun 01, 2023 02:15:09 pm

Submitted by:

Jaggo Singh Dhaker

विधानसभा चुनाव में समय कम रह गया है। ऐसे में सियासी हमले बढ़ने के साथ ही जनता को लुभाने वाली घोषणाएं भी हो रही हैं।
 
 

भाजपा के पास गहलोत की गारंटी के खिलाफ बोलने के लिए कुछ नहीं: खेड़ा

भाजपा के पास गहलोत की गारंटी के खिलाफ बोलने के लिए कुछ नहीं: खेड़ा

जयपुर. राजस्थान में विधानसभा चुनाव इसी साल होने हैं। जैसे-जैसे समय कम होता जा रहा है, वैसे-वैसे राजनीतिक गतिविधियां तेज हो गई हैं। भाजपा को मजबूती देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अजमेर से जनसभाओं का आगाज कर दिया है। वहीं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत नि:शुल्क सौ यूनिट बिजली जैसी घोषणाओं से जनता को अपने पक्ष में करने का जतन कर कर रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने गत 31 मई को अजमेर में जनता से पूछा कि 5 साल पहले कांग्रेस ने जो 10 दिन में किसानों का कर्ज माफी का वादा किया था वह याद है ना। पूरा हुआ कि नहीं हुआ। मोदी ने कहा, कांग्रेस सिर्फ झूठी गारंटी देती है। जो गारंटी देती है, वह पूरी करने लग जाएं तो देश दिवालिया हो जाएगा। पीएम की सभा के कुछ घंटे बाद ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को नए कलेवर में बड़ी राहत दे दी। अब सभी उपभोक्ताओं को शुरुआती 100 यूनिट बिजली मुफ्त मिलेगी। वहीं, जिसकी विद्युत खपत 200 यूनिट प्रति माह है, उसका स्थाई शुल्क, फ्यूल सरचार्ज, इलेक्ट्रिसिटी ड्यूटी, अरबन सेस, जल संरक्षण उपकर भी माफ होंगे। इन्हें केवल सौ यूनिट का विद्युत शुल्क ही देना होगा। इससे ज्यादा बिजली उपभोग करने वालों को अब कम बचत होगी। यानी, अब दो सौ यूनिट तक बिजली खपत करेंगे तो 980 रुपए की बचत होगी। इससे ज्यादा बिजली उपभोग करने वालों को अब 562.50 रुपए ही बचेंगे। अभी तक अधिकतम साढ़े सात सौ रुपए की सब्सिडी मिलती रही है। इसका अतिरिक्त भार राज्य सरकार वहन करेगी और बिजली कंपनियों को भुगतान किया जाएगा। सीएम गहलोत ने बुधवार देर रात पहले ट्वीट कर राहत की घोषणा की और फिर वीडियो के जरिए छूट का गणित समझाया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो