scriptआॅनलाइन फॉर्म के बाद जमा करानी होगी हार्डकॉपी, तभी मिलेंगे प्रवेश पत्र | After online form, you will deposit hardcopy only, then get admit card | Patrika News

आॅनलाइन फॉर्म के बाद जमा करानी होगी हार्डकॉपी, तभी मिलेंगे प्रवेश पत्र

locationजयपुरPublished: Jun 19, 2018 02:54:01 pm

Submitted by:

Veejay Chaudhary

देखिए इस यूनिवर्सिटी में कैसे फेल हुई डिजिटल इंडिया मुहिम

jaipur

आॅनलाइन फॉर्म के बाद जमा करानी होगी हार्डकॉपी, तभी मिलेंगे प्रवेश पत्र

जयपुर. डिजिटल इंडिया की मुहिम में राजस्थान विश्वविद्यालय ऑनलाइन की बजाए कागजी प्रकिया की ओर बढ़ रहा है। ऐसा इसलिए क्योंकि ऑनलाइन आवेदन और फीस जमा कराने के बाद भी बीएड के सैकड़ों छात्रों को परीक्षा से वंचित रखा जा रहा है। बीएड द्वितीय वर्ष की परीक्षा मंगलवार से शुरू होने वाली है। एक दिन पहले तक परीक्षार्थी प्रवेश पत्र जारी करवाने के लिए विवि के चक्कर काटते रहे। छात्रों ने बताया कि उन्होंने परीक्षा फॉर्म ऑनलाइन भरे थे। आवेदन शुल्क भी ऑनलाइन जमा करवाकर फार्म की हार्डकॉपी कॉलेज में जमा करवाई थी, मगर प्रवेश पत्र नहीं निकले।
..फिर से कटेगी छात्रों की जेब

दिनभर विवि प्रशासन के चक्कर लगाने के बाद शाम को विवि ने छात्रों को थोड़ी राहत दी। विवि छात्रों से पुन: परीक्षा शुल्क वसूल कर हार्डकॉपी जमा कर रहा है। फिर प्रवेश पत्र जारी किए जाएंगे। गौरतलब है कि बीएड के छात्र पहले तीन हजार रुपए शुल्क दे चुके हैं। फिर से तीन हजार रुपए प्रति छात्र वसूले जाएंगे।
कॉलेज में कराई जमा, अब कह रहे विवि में कराओ जमा

छात्र श्याम सुंदर ने बताया कि फॉर्म ऑनलाइन भरकर हार्ड कॉपी कॉलेज में जमा कराई थी। कॉलेज भी हार्डकॉपी को विवि में जमा कराने की कह रहे हैं। विवि ने प्रवेश पत्र जारी नहीं किया। 15 जून को प्रवेश पत्र अपलोड हुए, तब यह पता चला। दो दिन अवकाश के कारण विवि बंद था। आज चक्कर लगा रहे हैं। वहीं एक अन्य छात्र के पिता भी दिनभर परेशान होते रहे। कभी कुलपति कार्यालय तो कभी रजिस्ट्रर तो कभी परीक्षा नियंत्रक के पास जाते देखे गए।
परीक्षा में पिछले डेटाबेस से छात्र की सूचनाएं मिलानी पड़ती हैं। फॉर्म मैन्युअली चेक किए जाते हैं। अत: केवल ऑनलाइन फॉर्म से काम नहीं चल सकता। छात्र फीस भरकर हार्डकॉपी जमा कर सकते हैं। प्रवेश पत्र जारी कर दिए जाएंगे।
– वीके गुप्ता, परीक्षा नियंत्रक, राजस्थान विवि

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो