
जयपुर। राज्य सरकार से खफा-खफा चल रहे मंत्री किरोड़ीलाल मीणा के समर्थन में सांसद हनुमान बेनीवाल भी उतर आए हैं। उन्होंने किरोड़ीलाल के समर्थन में सरकार को भी घेरा है। इधर जब किरोड़ीलाल मीणा से यह पूछा गया कि हनुमान बेनीवाल आपके आंदोलन को समर्थन दे रहे हैं तो किरोड़ीलाल मीणा ने कहाए "बेनीवाल के समर्थन का मुझे नहीं पता है।"
किरोड़ीलाल मीणा के एसआई भर्ती प्रकरण के मामले में सीआई द्वारा रात्रि में एक महिला को हिरासत में लेने के बाद मामला उछलता जा रहा है। मंत्री किरोड़ीलाल मीणा ने जयपुर स्थित महेश नगर की सीआई कविता शर्मा के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। किरोड़ीलाल मीणा ने प्रेस वार्ता के करके सीआई कविता शर्मा को ही फर्जी तरीके से नौकरी हासिल करने का आरोप लगाया है। इधर सरकार के खिलाफ उतरने के बाद सांसद हनुमान बेनीवाल ने भी सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर किरोड़ीलाल मीणा के आंदोलन का समर्थन किया है।
इधर जब मंत्री किरोड़ीलाल मीणा से पत्रकारों ने पूछा कि आपके आंदोलन का सांसद राजकुमार रोत के साथ-साथ सांसद हनुमान बेनीवाल भी समर्थन कर रहे हैं तो उन्होंने स्पष्ट किया कि "मुझे इसका पता नहीं है।"
बाद में किरोड़ीलाल मीणा बोले, "समर्थन दे सकते हैं, देना भी चाहिए। यह तो अच्छी बात हैं। लेकिन इसे राजनीतिक मुद्दा नहीं बनाना चाहता।"
एक सीआई ने फर्जी तरीके से पुलिस में नौकरी पा गई है। सीआई जब रात्रि में एक महिला को पकडऩे गई तो वैसे तो मुझे वहां नहीं जाना चाहिए। एक प्रोटोकाल के दृष्टि से रूप में। लेकिन मेरे मे दया भाव है। इसलिए चला गया।
Updated on:
07 Dec 2024 03:03 pm
Published on:
07 Dec 2024 02:47 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
