अगस्त में शुरू करेंगे गतिविधि
राज्य के सभी विधानसभा क्षेत्रों के विस्तारकों को जालोर में प्रशिक्षण दिया जाएगा। 7 से 9 अगस्त तक तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर होगा। इसमें प्रदेश संगठन के सभी वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहेंगे। प्रशिक्षण के बाद विस्तारकों को क्षेत्र में भेजा जाएगा। पार्टी की योजना के तहत अगस्त और सितंबर में ही सभी अपने आवंटित क्षेत्र में गतिविधि शुरू करेंगे। इन्हें करीब एक साल से अधिक समय तक यह दायित्व दिया जाएगा। संघ की तर्ज पर शुरू की गई यह व्यवस्था भाजपा सभी राज्यों में अपना चुकी है।
विधानसभा व लोकसभा में भी नियुक्त किए गए थे विस्तारक
भाजपा ने 2018 के विधानसभा और 2019 के लोकसभा चुनावों में भी विस्तारक नियुक्त किए थे। गत विधानसभा चुनाव में 182 विस्तारक लगाए गए थे। विस्तारकों को प्रशिक्षण देकर जनता के बीच भेजा गया था। पार्टी ने ही उनका खर्च वहन किया था। विस्तारकों को एक-एक मोटरसाइकिल भी दी गई थी।
विस्तारक महत्वपूर्ण
विस्तारक ऐसे कर्मठ कार्यकर्ता हैं जो चुनाव लड़ने की महत्वाकांक्षा से दूर संगठन के लिए काम करते हैं। 2014 और 2019 के प्रचंड बहुमत के पीछे ऐसे समर्पित कार्यकर्ता ही थे। विस्तारकों का चयन निरपेक्ष आधार पर किया जा रहा है। अब प्रशिक्षण देकर इन्हें संबंधित क्षेत्र में भेजा जाएगा। सतीश पूनिया, प्रदेशाध्यक्ष भाजपा