जयपुर

कृषि विवि की परीक्षाएं 11 जुलाई से

राज्य सरकार की ओर से जुलाई माह में परीक्षाएं कराने के निर्णय के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने परीक्षा आयोजन की तैयारी शुरू कर दी है। कोरोना के कारण मार्च में लॉकडाउन लगने के कारण विद्यार्थियों के विभिन्न सेमेस्टर्स की पढ़ाई बाधित न हो व पाठ्यक्रम समय पर पूरा हो, इसके लिए विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ बीआर चौधरी के निर्देशानुसार विवि के सभी शिक्षकों ने सभी विषयों के ऑनलाइन पाठ्यकम पूरा कराया।

जयपुरJun 19, 2020 / 07:35 pm

Gaurav Mayank

जयपुर। कोविड-19 महामारी के कारण जोधपुर कृषि विश्वविद्यालय व इससे संबंद्ध महाविद्यालयों की परीक्षाएं 11 जुलाई से शुरू होंगी। राज्य सरकार की ओर से जुलाई माह में परीक्षाएं कराने के निर्णय के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने परीक्षा आयोजन की तैयारी शुरू कर दी है। कोरोना के कारण मार्च में लॉकडाउन लगने के कारण विद्यार्थियों के विभिन्न सेमेस्टर्स की पढ़ाई बाधित न हो व पाठ्यक्रम समय पर पूरा हो, इसके लिए विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ बीआर चौधरी के निर्देशानुसार विवि के सभी शिक्षकों ने सभी विषयों के ऑनलाइन पाठ्यकम पूरा कराया।
गाइडलाइन की पालना करनी होगी

सरकार के निर्देशानुसार परीक्षा आयोजन में विद्यार्थियों को सोशल डिस्टेंसिंग व कोविड की अन्य गाइडलाइन की पालना करवाते हुए परीक्षाओं का आयोजन करवाना होगा। परीक्षार्थियों व शिक्षकगणों को मास्क व सेनेटाइजर का उपयोग सुनिश्चित करना होगा।
कृषि विवि प्रशासन 11 जुलाई से परीक्षाएं कराएगा। इसके लिए विवि की वेबसाइट पर टाइम टेबल व परीक्षा संबंधित आवश्यक सूचना अपलोड कर दी गई है।
डॉ एमएल मेहरिया, जनसंपर्क अधिकारी, कृषि विश्वविद्यालय जोधपुर
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.