scriptकृषि कानून मिलीभगत से लाए गए – विधायक लोढा | Agriculture laws brought in collusion - MLA Lodha | Patrika News

कृषि कानून मिलीभगत से लाए गए – विधायक लोढा

locationजयपुरPublished: Mar 01, 2021 03:46:05 pm

Submitted by:

Ashish

विधानसभा में सिरोही से विधायक संयम लोढा ने किसान आंदोलन पर केन्द्र पर निशाना साधते हुए कहा कि पुलिस ने जिस तरह किसानों को पकड़ पकड़ कर पीटा, किसानों की आंखों में आंसू आ गए।

jaipur

rajasthan assembly

जयपुर
विधानसभा में सिरोही से विधायक संयम लोढा ने किसान आंदोलन पर केन्द्र पर निशाना साधते हुए कहा कि पुलिस ने जिस तरह किसानों को पकड़ पकड़ कर पीटा, किसानों की आंखों में आंसू आ गए। अब किसान नेता राकैत टिकेत के खिलाफ भी मुकदमा है। लोढा ने कहा कि ये कृषि कानून मिलीभगत से लाए गए। लोढा ने कहा कि जिस समय कोरोना चरम पर चल रहा था, मध्यप्रदेश में विधायकों की करोड़ों में खरीद फरोख्त करके इस्तीफे दिलवाए गए। सर्वोच्च न्यायालय के चार न्यायधीश प्रेस कांफ्रेंस के जरिए यह बात कह चुके हैं कि देश का प्रजातंत्र खतरे में है। नोटबंदी, जीएसटी को लेकर भी संयम लोढ़ा ने सदन में पीएम पर निशाना साधा। लोढा ने मुख्यमंत्री के बजट भाषण पर कहा कि वो सभी वर्गों को संतुष्ट करने वाला था,

ये बड़ी शर्म की बात

विधानसभा में जोधपुर से विधायक मनीषा पंवार ने राज्य बजट को राज्य में आमजन के लिए बेहतर सुविधा प्रदान करने वाला बताया। साथ ही केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत, भाजपा सासंदों के लिए कहा कि ये राज्य से चुनाव जीतकर जाते हैं, लेकिन बजट में कोई घोषणा नहीं होती है, ये बड़ी शर्म की बात है


ऐसा बजट आएगा, भाजपा ने सोचा नहीं होगा
बाड़मेर से विधायक मेवाराम जैन ने कहा कि कोरोना काल में केन्द्र का असहयोग रहा। बीजेपी वालों ने सोचा ही नहीं होगा कि ऐसा बजट आएगा, लेकिन मुख्यमंत्री गहलोत ने सबको चौंका दिया, राज्य के चहुंमुंखी विकास के लिए सभी वर्गों को बजट में समाहित किया गया। जैन ने कहा कि केन्द्र सरकार काले कानून लाई है। सरकार मद मस्ती में बैठी है। किसानों की बात नहीं सुनी जा रही है, किसान परेशान हैं, उनका भविष्य अंधेरे में है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो