scriptकृषि मंत्री करेंगे कृषि महाविद्यालय के कक्षा-कक्षों का उद्घाटन | Agriculture Minister will inaugurate the class rooms of Agriculture Co | Patrika News

कृषि मंत्री करेंगे कृषि महाविद्यालय के कक्षा-कक्षों का उद्घाटन

locationजयपुरPublished: Aug 01, 2021 06:34:48 am

Submitted by:

Rakhi Hajela

किसान सुनेंगे..विश्वविख्यात अमूल के एमडी डॉ.आरएस सोढ़ी को


एसकेआरएयू : आज 35 वें स्थापना दिवस पर होगा वर्चुअल कार्यक्रम

जयपुर
स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय ( Swami Kesavanand Rajasthan Agricultural University) का 35वां स्थापना दिवस (The 35th Foundation Day ) रविवार को मनाया जाएगा। विवि के कुलपति प्रो. आरपी सिंह (University Vice Chancellor Prof. RP Singh ) ने बताया कि इस अवसर पर कृषि महाविद्यालय के कक्षा कक्षों का उद्घाटन किया जाएगा। उद्घाटन कृषि मंत्री लालचंद कटारिया करेंगे। उन्होंने बताया कि वर्तमान में स्नातक स्तर की कक्षाओं के लिए कमरों की कमी को देखते हुए राज्य सरकार ने 32 लाख रुपए की लागत से दो कक्षा कक्षों का निर्माण करवाया गया है। एक कक्षा में 72 विद्यार्थियों के बैठने की क्षमता है। इस प्रकार नवीन कक्षा.कक्षों उपलब्धता से विद्यार्थियों के अध्ययन अध्यापन में सुविधा मिलेगी। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि तकनीकी विवि के कुलपति डॉ. अंबरीश शरण होंगे। स्थापना दिवस की परंपरानुसार केएन नाथ मेमोरियल व्याख्यान अमूल के प्रबंध निदेशक डॉ.आरएस सोढ़ी देंगे। कार्यक्रम में किसानों को भी जोड़ा जाएगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो