अहोई अष्टमी 2022: संतान की सुख—समृद्धि के लिए महिलाएं रखेंगी व्रत
जयपुरPublished: Oct 16, 2022 01:57:03 pm
कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी को रखा जाता है व्रत


अहोई अष्टमी 2022: संतान की सुख—समृद्धि के लिए महिलाएं रखेंगी व्रत
जयपुर। जयपुर सहित प्रदेशभर में संतान की खुशहाली के लिए माताएं सोमवार को अहोई अष्टमी का व्रत करेंगी। वहीं कई महिलाएं संतान प्राप्ति की कामना के व्रत रख पूजा—अर्चना करेंगी। अहोई अष्टमी का व्रत कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी को करने की मान्यता होने से कल अष्टमी को घर-घर में पूजा की जाएगी। पर्व को लेकर बाजार में अहोई माता की फोटो व पूजन सामग्री की खरीदारी परवान पर है।