scriptएम्स दिल्ली व जिप्मेर पुडुचेरी बने पहली पसंद | AIIMS Delhi and jipmer puducherry became the first choice | Patrika News

एम्स दिल्ली व जिप्मेर पुडुचेरी बने पहली पसंद

locationजयपुरPublished: Nov 07, 2020 11:46:33 pm

Submitted by:

vinod

मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (Medical counseling committee) की ओर से ऑल इंडिया 15 प्रतिशत कोटा नीट यूजी मेडिकल-डेंटल काउंसलिंग (Neat UG Medical-Dental Counseling) के राउंड 1 के तहत सीट आवंटन (Seat allocation) का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया गया। रिजल्ट के अनुसार एम्स दिल्ली व जिप्मेर पुडुचेरी (AIIMS Delhi and jipmer puducherry) नीट यूजी 2020 के टॉप रैंकर्स की पहली पसंद बने हैं।

एम्स दिल्ली व जिप्मेर पुडुचेरी बने पहली पसंद

एम्स दिल्ली व जिप्मेर पुडुचेरी बने पहली पसंद

कोटा। मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (Medical counseling committee) की ओर से ऑल इंडिया 15 प्रतिशत कोटा नीट यूजी मेडिकल-डेंटल काउंसलिंग (Neat UG Medical-Dental Counseling) के राउंड 1 के तहत सीट आवंटन (Seat allocation) का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया गया। साथ ही प्रोविजनल सीट एलॉटमेंट लेटर भी जारी कर दिए हैं। रिजल्ट के अनुसार एम्स दिल्ली व जिप्मेर पुडुचेरी (AIIMS Delhi and jipmer puducherry) नीट यूजी 2020 के टॉप रैंकर्स की पहली पसंद बने हैं। ऑल इंडिया रैंक 1 से रैंक 50 तक कुल 50 विद्यार्थियों में से 48 विद्यार्थियों ने एम्स दिल्ली की एमबीबीएस सीट (MBBS Seat) को चुना। ऑल इंडिया रैंक 8 के विद्यार्थी ने जिप्मेर पुडुचेरी का चयन किया, जबकि ऑल इंडिया रैंक 43 के विद्यार्थी ने बीजेएमसी पुणे को चुना।
ऑल इंडिया 15 प्रतिशत कोटा नीट यूजी मेडिकल डेंटल काउंसलिंग के इतिहास में यह पहली बार हुआ कि टॉप 50 रैंकर्स में से किसी ने भी प्रतिष्ठित मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज नई दिल्ली की एमबीबीएस सीट का चयन नहीं किया। इस कॉलेज की पहली एमबीबीएस सीट का चयन ऑल इंडिया रैंक 56 के विद्यार्थी ने किया है।
बता दें कि अंडर ग्रेजुएट मेडिकल एंट्रेंस के इतिहास में पहली बार एम्स एवं जिप्मेर मेडिकल संस्थानों की एमबीबीएस सीटों का आवंटन भी मेडिकल काउंसलिंग कमेटी नई दिल्ली द्वारा अन्य मेडिकल संस्थानों की एमबीबीएस बीडीएस सीटों के साथ ही किया जा रहा है।
जनरल कैटेगरी में अंतिम गवर्नमेंट एमबीबीएस सीट का आवंटन 12348 ऑल इंडिया रैंक पर
एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि रिजल्ट के अनुसार जनरल कैटेगरी में ऑल इंडिया रैंक 12348 पर अंतिम गवर्नमेंट एमबीबीएस सीट, जोराम मेडिकल कॉलेज मिजोरम में आवंटित की गई। एससी एवं एसटी कैटेगरी में गवर्नमेंट एमबीबीएस सीटों का आवंटन क्रमश: 69669 तथा 93479 ऑल इंडिया रैंक तक किया गया। राजस्थान राज्य के एकमात्र एम्स जोधपुर की बात करें तो जनरल कैटेगरी की अंतिम एमबीबीएस सीट ऑल इंडिया रैंक ***** पर आवंटित की गई। एससी एवं एसटी कैटेगरी में यह आवंटन क्रमश:11968 तथा 17205 ऑल इंडिया रैंक तक रहा।
रिपोर्टिग 6 नवंबर से
इनफॉर्मेशन बुलेटिन के अनुसार, सफल विद्यार्थियों को प्रोविजनल एलॉटमेंट लेटर तथा आवश्यक मूल दस्तावेजों के साथ आवंटित मेडिकल संस्थान में रिपोर्टिंग, ज्वाइनिंग व डॉक्यूमेंट वेरीफि केशन के लिए विद्यार्थियों को 6 से 12 नवंबर तक का समय दिया गया है।

ट्रेंडिंग वीडियो