scriptट्रेन और प्लेन में हो गई ऐसी स्थितियां, हो जाएं सजग | air and train | Patrika News

ट्रेन और प्लेन में हो गई ऐसी स्थितियां, हो जाएं सजग

locationजयपुरPublished: Oct 14, 2019 03:41:28 pm

Submitted by:

Vikas Jain

– ट्रेन का सफर : जयपुर से कोलकाता, हावड़ा, जम्मूतवी, वाराणसी और पटना जाने वाले मार्गों पर ज्यादा वेटिंग – प्लेन का सफर : जयपुर से कोलकाता, लखनऊ, इंदोर और चंडीगढ़ के लिए अभी से महंगा हो रहा किराया
दिवाली से चार दिन पहले से ट्रेन और प्लेन में सफर होगा मुश्किल, ट्रेनों में जगह नहीं, प्लेन में जेब होगी ढीली

21 तक अम्बाला ही जाएगी बाड़मेर-ऋषिकेश एक्सप्रेस

21 तक अम्बाला ही जाएगी बाड़मेर-ऋषिकेश एक्सप्रेस

विकास जैन
जयपुर। दिवाली को १२ दिन शेष रहे हैं। राजधानी जयपुर से देश के विभिन्न शहरों के लिए त्योहार पर जाने वाले यात्रियों के लिए ट्रेन और प्लेन में टिकट लेना मुश्किल होता जा रहा है। हालांकि रेलवे ने कई स्पेशल ट्रेनें और कोच की व्यवस्था इस बार भी की है। लेकिन जयपुर से कोलकाता, हावड़, वाराणसी और पटना जाने वाले मार्गों पर वेटिंग की स्थिति २०० से भी अधिक तक पहुंच गई है। वहीं हवाई मार्ग में जयपुर से कोलकाता, लखनऊ, इंदोर और चंडीगढ़ का किराया भी ९ हजार तक पहुंच गया है।
इन मार्गों की इन ट्रेनों की यह स्थिति

सियालदाह जाने वाली गाड़ी संख्या १२९८८ सियालदाह में स्लीपर में २५ अक्टूबर को १९४, २६ अक्टूबर को २०५ और २७ अक्टूबर को ९१ और २८ अक्टूबर को १९६ वेटिंग , इस ट्रेन में तृतीय श्रेण्ी में २५ अक्टूबर को ५१, २६ अक्टूबर को ७३, २७ अक्टूबर को २१ और २८ अक्टूबर को ४० वेटिंग इस समय है।
हावड़ा जाने वाली गाड़ी संख्या १२३०८ में २५ अक्टूबर और २७ अक्टूकर को जयपुर से टिकट ही उपलब्ध नहीं है
जम्मूतवी जाने वाली गाड़ी संख्या १२४१३ के द्वितीय श्रेणी के द्वितीय श्रेणी में २५ अक्टूबर को १०३ , ८७, २६, १२३ और तृतीय श्रेणी में ५३ और २३ वेटिंग है, २८ अक्टूबर को इस ट्रेन में टिकट ही उपलब्ध नहीं है
वाराणसी जाने वाली गाड़ी संख्या १४८५४ के द्वितीय श्रेणी में २५ अक्टूबर को १७९, २६ अक्टूबर को १४४ और २७ को ६८, २८ को ६९ तक की वेटिंग है
पटना जाने वाली गाड़ी संख्या १२३९६ के द्वितीय श्रेणी में २५ अक्टूबर को १६५ और तृतीय श्रेणी में सीट अनुपलब्ध हो चुकी है
हवाई मार्ग में यह स्थिति

जयपुर से कोलकाता
२५ अक्टूबर – ८२५०
२६ अक्टूबर – ६३२५
२७ अक्टूबर – ५४००

जयपुर से लखनऊ
२५ अक्टूबर – ८०६८
२६ अक्टूबर – ६८९४
२७ अक्टूबर- ४३२२

जयपुर से बैंगलोर
२५ अक्टूबर – ३४६१
२६ अक्टूबर- ३४६१
२७ अक्टूबर – २२६७
जयपुर से इंदोर
२५ अक्टूबर – ९०६८
२६ अक्टूबर – ५८२०
२७ अक्टूबर – ३८३५

जयपुर से भोपाल

२५ अक्टूबर – २६२०
२६ अक्टूबर – २६१०
२७ अक्टूबर – २६२०


जयपुर से चंडीगढ़

२५ अक्टूबर – ५१२५
२६ अक्टूबर – ४६५८
२७ अक्टूबर – ५७०८
जयपुर से पुणे
२५ अक्टूबर – ४३०८
२६ अक्टूबर – ३४०३
२७ अक्टूबर – ३४०२

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो