scriptखुशखबरी -हवाई मार्ग से पहली बार जुड़ेगा आगरा, जयपुर को जोधपुर,जैसलमेर से जोड़ेगी एयर इंडिया की उड़ान | Air India to connect Agra, Jaipur to Jodhpur, Jaisalmer for the first time connected by air | Patrika News

खुशखबरी -हवाई मार्ग से पहली बार जुड़ेगा आगरा, जयपुर को जोधपुर,जैसलमेर से जोड़ेगी एयर इंडिया की उड़ान

locationजयपुरPublished: Mar 16, 2017 10:18:00 am

Submitted by:

rajesh walia

जयपुर अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से जल्द ही प्रदेश के तीन प्रमुख हवाईअड्डों के लिए उड़ान मिल सकती है। एयर इंडिया मुख्यालय जयपुर से बीकानेर, जैसलमेर और जोधपुर को जोडऩे की तैयारी कर रहा है। इसके दिल्ली को केंद्र में रखते हुए इन जिलों को जोडऩे की तैयारी है।

airport

airport

जयपुर अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से जल्द ही प्रदेश के तीन प्रमुख हवाईअड्डों के लिए उड़ान मिल सकती है। एयर इंडिया मुख्यालय जयपुर से बीकानेर, जैसलमेर और जोधपुर को जोडऩे की तैयारी कर रहा है। इसके दिल्ली को केंद्र में रखते हुए इन जिलों को जोडऩे की तैयारी है।
इसके साथ ही पहली बार आगरा और लखनऊ को भी जोडऩे की तैयारी है। क्षेत्रीय उड्डयन की नीति का फायदा उठाने के लिए एयर इंडिया ने यह तैयारी की है। इसमें सरकार मेट्रो-नॉन मेट्रो शहरों में हवाई सेवाओं के लिए विशेष रियायत और लाभ देगी।
इसके लिए बस 70 सीटर एटीआर के नए विमानों का इंतजार किया जा रहा है। एयर इंडिया मुख्यालय ने उड़ान के लिए एटीएफ उपलब्धता, एयरपोर्ट की सुविधा, एटीसी और जरूरी सुविधाओं का आकलन शुरू कर दिया है। 
अब चंडीगढ़ के लिए इंडिगो भी तैयार

जेट एयरवेज के बाद इंडिगो भी चंडीगढ़ के लिए उड़ान भरने को तैयार है। गर्मी के मौसम को शिमला को कनेक्ट करने के लिए अब दोनों एयरलाइन्स में होड़ देखने को मिलेगी। इससे पहले भी जेट एयरवेज और किंगफिशर ने चंडीगढ़ के लिए विमान सेवा शुरू की भी लेकिन बाद में इसे बंद कर दिया गया। 
ये हैं 4 संभावित रूट 

दिल्ली-जयपुर-अहमदाबाद-इंदौर-रायपुर-कोलकाता-वापसी ठीक यहीं से 

दिल्ली-जयपुर-जोधपुर-जयपुर-जैसलमेर-जयपुर-आगरा-जयपुर-दिल्ली

दिल्ली-लखनऊ -भोपाल-लखनऊ -देहरादून-लखनऊ-जयपुर-लखनऊ-दिल्ली

पठानकोट-लुधियाना-ग्वालियर-बीकानेर-चंडीगढ़-वापसी ठीक यहीं से 


loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो