scriptये है Air Pollution का समाधान | डॉ. अजय माथुर से ख़ास मुलाक़ात | air pollution solution | Patrika News

ये है Air Pollution का समाधान | डॉ. अजय माथुर से ख़ास मुलाक़ात

locationजयपुरPublished: Nov 15, 2019 05:23:44 pm

Submitted by:

prabhat

Pollution हमारे देश के उत्तरी हिस्से में बड़ी समस्या बनता जा रहा है।

air pollution solution

ये है Air Pollution का समाधान | डॉ. अजय माथुर से ख़ास मुलाक़ात

pollution हमारे देश के उत्तरी हिस्से में बड़ी समस्या बनता जा रहा है। delhi , Rajasthan, Uttarpradesh के साथ कई राज्यों में इसके चलते सांस लेना भी मुश्किल हो गया है। दिक्कत इतनी बढ़ गई है स्कूलों की छुट्टी करनी पड़ रही है। दिल्ली सरकार ने OddEven फॉर्मूला से भी इसका समाधान करने के प्रयास किए हैं। वहीं हरियाणा और पंजाब को पराली जलाने का जिम्मेदार बताते हुए प्रदूषण के मसले पर कठघरे में खड़ा किया जा रहा है। लोगों को सड़क पर निकलते ही सांस में दिक्कत और आंखों में जलन हो रही है। दिल्ली में अस्पतालों में मरीजों की संख्या 30 प्रतिशत तक बढ़ गई है। सुप्रीम कोर्ट राज्यों के मुख्य सचिव को प्रदूषण के मसले पर तलब कर चुका है। इतने हाहाकार के बाद भी प्रदूषण का स्तर लगातार खतरे के निशान से पार ही कुंडली मार कर बैठा हुआ है। इसके समाधान को लेकर Patrika के वरिष्ठ सहयोगी मुकेश केजरीवाल ने बात की TERI के महानिदेशक डॉ अजय माथुर से…
यहां देखें पूरा Video –> ये है प्रदूषण का समाधान

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो