खासतौर पर जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट की बात की जाए तो जयपुर से काशी, धर्मशाला और पटना के लिए नई उड़ान शुरू होने के दावें दो दिन में ही पूरे नहीं किए जा सके। वहीं उदयपुर और जैसलमेर के लिए उड़ानें बंद हो गई है। गर्मी की वजह से इंटर स्टेट कनेक्टिविटी भी फिलहाल ठप हो रही है। गुरुवार दोपहर दो बजे तक कुल आठ उड़ानें रद्द हैं।
वर्तमान हालातों की बात की जाए तो रोजाना सात से दस उड़ानें जयपुर से रद्द हो रही हैं। इनमें खास तौर पर वे उड़ानें शामिल हैं जो नए शहरों के लिए शुरू होनी थी। फिलहाल जयपुर से हर दिन 53 घरेलू और तीन अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का संचालन हो रहा है। उम्मीद थी कि नए शेडयूल में आंकड़ा 65 के पार जाएगा, लेकिन यह आंकड़ा महज 55 के आसपास ही अटक गया है। तकनीकी कारणों और कम यात्रीभार के चलते अंतिम पांच घंटे पहले उड़ान रद्द की जा रही है। इधर जो यात्री एयरपोर्ट पर पहुंच चुके हैं, वह एयरलाइन कंपनियों से यात्रा पूरी करवाने के लिए गर्मी में उलझते दिख रहे हैं।
यह हाल है एयरलाइन का
इधर टाटा की सहकंपनी एयरलाइन एयर एशिया से यात्रियों का भरोसा टूट रहा है। यही हालात गो एयर एयरलाइन के हैं। इनके यात्रीभार में लगातार कमी आ रही है। यात्रियों को उड़ान रिशेड्यूल कराने या रिफंड लेने का विकल्प दिया जाता है, लेकिन जिन यात्रियों को किसी जरूरी काम से जाना होता है। एशिया कंपनी की जयपुर से 4 जनवरी से लेकर 4 अप्रेल तक की अवधि में दो उड़ानें ही रोज संचालित हो रही हैं। अन्य चार उड़ानें सप्ताह में दो दिन ही संचालित होती है। यही हालात गो एयर, स्पाइसजेट कंपनी के हैं। एयर एशिया की जयपुर से मुम्बई उड़ान संख्या I5-942 तीन माह में 23 दिन रद्द हुई। कमोबेश यही हालात एयर एशिया की जयपुर से चेन्नई की उड़ान संख्या I5-1229 के रहे। यह उड़ान 44 दिन रद्द रही। मुंबई, दिल्ली सहित अन्य जगहों के लिए भी उड़ान आए दिन रद्द हो रही है। वहीं गोवा, पटना, धर्मशाला, हैदराबाद, मुंबई की रोज एक से दो उड़ानें रद्द हो रही है।
अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का बढ़ेगा दायरा
अब जल्द ही बैंकॉक के लिए अंतरराष्ट्रीय जयपुर से शुरू होगी। डीजीसीए से तकनीकी कारणों की सहमति मिलते ही टिकट की बुकिंग शुरू कर दी जाएगी। एयरलाइन कंपनी इंडिगो, स्पाइसजेट की ओर से इसकी पूरी तैयारी की गई है। बीते दो साल से कोरोना के चलते जयपुर से खाड़ी देशों के लिए अंतरराष्ट्रीय उड़ानें संचालित की जा रही हैं।