जयपुर

Air fare: नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने बढ़ाया विमानों का किराया

नागरिक उड्डयन मंत्रालय (civil aviation ministry) ने हवाई यात्रा के किराए में बढ़ोतरी की है, जिसके चलते घरेलू यात्रा पर आपको 30 फीसदी तक अधिक खर्च करना पड़ सकता है। न्यूनतम किराए में 10 फीसदी तक और अधिकतम किराए में 30 फीसदी तक की बढोतरी की गई है। अब 31 मार्च 2021 तक घरेलू फ्लाइट्स का परिचालन 80 फीसदी क्षमता के साथ होता रहेगा।

जयपुरAug 13, 2021 / 08:53 pm

Anand Mani Tripathi

air travel has become expensive, see how much burden has increased on

—जयपुर से दिल्ली की दूरी 400 रुपए महंगी तो गोवाहाटी की 900 रुपए
—एक साथ 12.5 फीसदी का उछाल
—800 से 2000 रुपए तक पडेगा हर सेक्टर पर फर्क
जयपुर
नागरिक उड्डयन मंत्रालय (civil aviation ministry) ने शुक्रवार से 12.5 फीसदी हवाई किराया बढ़ा दिया। अब घरेलू हवाई यात्रा के लिए आपको ज्यादा कीमत चुकानी पड़ेगी। नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने गुरुवार देर रात निर्णय लिया और तत्काल प्रभाव से ही आधी रात को लागू कर दिया गया। इसे न्यूनतम और अधिकतम किराया बैंड पर एक साथ लागू किया गया है।
इसके साथ ही सभी एयरलाइंस को घरेलू उड़ानों की संख्या में 7.5 फीसदी बढ़ोत्तरी की इजाजत दी गई है। घरेलू उड़ानों में यात्री संख्या कुल सीटों के 65 प्रतिशत से बढ़ा 72.5 प्रतिशत कर दी गई है। गौरतलब है कि कोरोना मामले में कमी आने के बाद 5 जुलाई को घरेलू उड़ानों में यात्री क्षमता बढ़ाकर 65 प्रतिशत तक की गई थी।
इससे पहले 21 जून को भी केंद्र सरकार ने घरेलू उड़ानों के किराये में 15 प्रतिशत की बढ़ोतरी की थी। कोरोना काल में घरेलू उड़ानों की संख्या 80 से घटाकर 50 फीसदी कर दी थी। इतना ही नहीं इस दौरान मंत्रालय लगातार हवाई किराये और हवाई क्षमता को नियंित्रत करता रहा। इससे कंपनियों को काफी घाटा हुआ।
एक साल में चार बार बढ़ा किराया
विमानन ईंधन यानी एविएशन टरबाइन फ्यूल की कीमतों में बढ़ोतरी के कारण इस साल अब तक चार बार किराया बढाया जा चुका है। 12.5 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ यह बदलाव बडा है। नागरिक उड्डयन मंत्रालय तरफ से निर्धारित किए गए न्यूनतम किराए के मुताबिक अब जयपुर हवाईअडडे से दिल्ली के लिए 400 रुपए अधिक भुगतान करना होगा वहीं गोवाहाटी के लिए भी 900 रुपए ज्यादा लगेंगे।
जयपुर से अहमदाबाद के लिए अब न्यूनतम किराया 4500 रुपए होगा तो जयपुर से मुम्बई के लिए न्यूनतम किराया 5300 रुपए निर्धारित किया गया है। जयपुर से हैदराबाद, बेंगलूरु के लिए अब न्यूनतम किराया 6700 रुपए तय किया गया है। यह इन हवाईमार्ग के लिए न्यूनतम किराया है। इसके अलावा भी विमानन कंपनियां इससे ज्यादा किराया वसूल सकती हैं। नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने हर स्लैब में के साथ ही अधिकतम किराए की दरों में भी बढ़ोतरी की है।
यूं समझिए किराए का गणित
समय ————————————किराया
0 से 40 मिनट—————— 2600 से बढ़कर 2900 रुपए
0 से 60 मिनट—————— 3300 से बढ़कर 3700 रुपए
60 से 90 मिनट—————— 4000 से बढ़कर 4500 रुपए
90 से 120 मिनट—————— 4700 से बढ़कर 5300 रुपए
120 से 150 मिनट—————— 6100 से बढ़कर 6700 रुपए
150 से 180 मिनट—————— 7400 से बढ़कर 8300 रुपए
180 से 210 मिनट—————— 8700 से बढ़कर 9800 रुपए
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.