Jaipur International Airport : सुगम होगा हवाईसफर, पर्यटन को भी मिलेगा बढ़ावा, नवरात्र से नई सौगात
जयपुरPublished: Mar 18, 2023 10:20:23 am
देश के 11वें सबसे व्यस्त एयरपोर्ट जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लगातर हवाई यात्रीभार में वृद्धि हो रही है।


Jaipur International Airport : सुगम होगा हवाईसफर, पर्यटन को भी मिलेगा बढ़ावा, नवरात्र से नई सौगात
Jaipur International Airport : देश के 11वें सबसे व्यस्त एयरपोर्ट जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लगातर हवाई यात्रीभार में वृद्धि हो रही है। 26 मार्च से शुरू होने वाले समर शेडयूल में छह नए शहरों का भी सीधा जुड़ाव जयपुर से हो सकेगा। एयरपोर्ट प्रबंधन के मुताबिक डीजीसीए को शेडयूल भेजने के बाद अप्रवूल मिल चुकी है। अब एयरलाइन कंपनियां अपने हिसाब से उडानों के शेडयूल को तय कर रही है। इसके साथ ही एक नई इंटरनेशनल उड़ान भी शुरू होगी। इस बीच इंटरस्टेट कनेक्टिविटी में जयपुर से इंडिगो—स्पाइसजेट एयरलाइन की जैसलमेर, उदयपुर के लिए एक—एक नई उड़ान शुरू होगी। हालांकि इसका संचालन सप्ताह में तीन बार किया जाएगा।