script

दिल्ली की बजाय जयपुर उतरे विमान, परेशान हुए यात्री

locationजयपुरPublished: Feb 22, 2020 06:35:32 pm

Submitted by:

Ankit Ankit Dhaka

-दिल्ली एयरपोर्ट पर लगातार हवाई यातायात के दबाव के चलते आ रही परेशानी
 

airport_1.jpg
जयपुर. दिल्ली एयरपोर्ट पर हवाई यातायात के दबाव के चलते विमानों का जयपुर डायवर्जन होने का सिलसिला बरकरार है। शुक्रवार सुबह भी दो विमान दिल्ली की बजाय जयपुर एयरपोर्ट पहुंचे। करीब दो से तीन घंटे बाद यह दिल्ली के लिए रवाना हो गए। जानकारी के मुताबिक दमाम से दिल्ली के लिए उड़ान भरके के बाद एयर इंडिया का विमान दिल्ली पहुंचा तो वहां हवाई यातायात के दबाव के चलते उतर नहीं पाया और उसे जयपुर डायवर्ट कर दिया गया। ऐसे में सुबह करीब ११.३० विमान जयपुर एयरपोर्ट पर उतरा। दिल्ली से क्लीयरेंस मिलने के बाद दिल्ली के लिए दोपहर डेढ़ बजे उड़ान भरी। इसी प्रकार इंडिगो का चेन्नई से दिल्ली के लिए रवाना हुआ विमान भी जयपुर पहुंचा। उसे भी कुछ देर बाद रवाना कर दिया गया।
इसके अलावा बीती रात को जयपुर से दिल्ली के रवाना हुए एक विमान को दिल्ली एयरपोर्ट पर करीब एक घंटे की देरी से उतरा। जिससे यात्रियों को काफी परेशानी हुई। इधर, जयपुर एयरपोर्ट से दिल्ली, भोपाल, हैदराबाद, मुंबई समेत कई शहरों के विमान एक से डेढ़ घंटे की देरी से आवाजाही हुई।

ट्रेंडिंग वीडियो