गाइडलाइन में फंसी एयरलाइन, हजारों की घरेलू उड़ान कैंसल
82 दिल्ली, 20 बेंगलूरु, 5 ओडिशा एयरपोर्ट से कैंसल
जयपुर
Published: May 25, 2020 10:18:33 pm
नई दिल्ली. घरेलू उड़ानों को लेकर जिस उत्साह से सरकार ने बुकिंग के दावे किए थे, वे धरातल पर आते ही हवा हो गए। सोमवार से देश में शुरू हुई घरेलू विमान सेवा की कई उड़ानें रद्द हो गईं।
दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से 82 उड़ानें रद्द हुई हैं। इसमें दिल्ली आने और जाने वाली उड़ानें शामिल हैं। उड़ानें रद्द होने से यात्री गुस्से में हैं। उनका कहना है कि उन्हें आखिरी तक उड़ान रद्द होने की जानकारी नहीं दी गई। ऐसे ही हालात मुंबई एयरपोर्ट पर भी देखने को मिले, जहां लोग उड़ानें रद्द होने से परेशान रहे।
देश के विभिन्न हवाईअड्डों पर कई लोग समयानुसार दो घंटे पहले ही एयरपोर्ट पहुंच गए थे, लेकिन ऐनमौके पर कई उड़ानें रद्द होने की घोषणा की गई। इसके बाद लोगों ने सोशल मीडिया पर अपनी नाराजगी व्यक्त की गई।
महाराष्ट्र की तरह कई राज्यों ने उड़ानों को सीमित करने की मांग की थी, ताकि वे अपनी गाइडलाइन का पालन करवा सकें। इनमें लोगों को क्वॉरंटीन करने की शर्त भी शामिल थे। इसके चलते बड़ी संख्या में लोगों ने टिकट कैंसल करा लिए और एयरलाइन ने उड़ानें कैंसल कर दीं। सोमवार को 380 फ्लाइट शेड्यूल्ड की गई थीं, जिसमें 82 दिल्ली, 20 बेंगलूरु, 5 ओडिशा एयरपोर्ट से कैंसल की गईं।
एयरपोर्ट पर लग रही है होम क्वारंटाइन की मुहर
यात्रियों को एयरपोर्ट पर लग रही होम क्वॉरंटाइन की मुहर लग रही है। हर राज्य ने आ रहे यात्रियों के लिए अलग नियम बनाए हैं। कहीं 7, कहीं 10 और कहीं 14 दिन क्वॉरंटाइन में रखा जा रहा। जैसे दिल्ली आने वाले लोगों में अगर लक्षण नहीं मिलते हैं, तो उन्हें क्वॉरंटीन नहीं किया जाएगा, लेकिन सेल्फ असेसमेंट करना जरूरी होगा।
2 महीने बाद अकेले घर लौटा 5 साल का विहान
बेंगलूरु ञ्च पत्रिका. दो महीने से दिल्ली में फंसे रहने के बाद एक 5 साल के बच्चे ने सोमवार को अकेले ही घर के लिए उड़ान भरी। वह दो महीने से दादा-दादी के साथ रह रहा था। बेंगलूरु के केम्पेगौड़ा अंतराष्ट्रीय हवाई अड्डे के अधिकारी ने लिखा 'वेलकम विहान (शर्मा)Ó। पीले रंग की जैकेट और मास्क पहने हुए विहान शर्मा एयरपोर्ट पर खड़ा था। उसके प्लेकार्ड पर 'विशेष श्रेणी' लिखा था। मां मंजीश शर्मा विहान को लेने एयरपोर्ट पहुंचीं। बेटे को देख कर भावुक हो गईं।
केंद्र को केवल एयर इंडिया की चिंता है और हमें जनता की: सुप्रीम कोर्ट
नई दिल्ली. सुप्रीम कोर्ट ने सरकारी विमानन कंपनी एयर इंडिया को अगले दस दिन तक मिडिल सीट पर बुकिंग करने की अनुमति दे दी है। दस दिन बाद उसे बॉम्बे हाईकोर्ट के आदेश का पालन करना होगा। बॉम्बे हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ केंद्र और एयर इंडिया की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को मंजूरी दी। सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान चीफ जस्टिस एसए बोबडे ने एयर इंडिया से कहा कि वह 10 दिन तक नॉन शेड्यूल विदेशी उड़ानों के लिए मिडिल सीट बुक कर सकती है, लेकिन 10 दिन बाद उसे बॉम्बे हाईकोर्ट के उस आदेश का पालन करना होगा, जिसमें हाईकोर्ट ने कहा था कि अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के दौरान मिडिल सीट खाली रखी जाए। हाईकोर्ट ने सोशल डिस्टेंसिंग के लिए यह आदेश जारी किया था। सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को फटकार लगाते हुए कहा, 'आपको सिर्फ अपने एयर इंडिया की चिंता है, आपको अपने लोगों की (जनता ) की सेहत की चिंता होनी चाहिए। हमे लोंगों की चिंता है।'

गाइडलाइन में फंसी एयरलाइन, हजारों की घरेलू उड़ान कैंसल
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
