scriptहवाई जहाज से काठमांडू, वैष्णोदेवी तीर्थ यात्रा वो भी निशुल्क | Airplane Rail Tirth Yatra Nepal Kathmandu Vaishno Devi | Patrika News

हवाई जहाज से काठमांडू, वैष्णोदेवी तीर्थ यात्रा वो भी निशुल्क

locationजयपुरPublished: Jul 20, 2019 04:31:53 pm

देवस्थान विभाग ( Devasthan Department ) ने वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा ( Rajasthan Varisth Nagrik Tirth Yatra Yojana 2019 ) योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन ( online application ) शुरू कर दिए है। आवेदन करने की अंतिम तारीख 28 जुलाई है। इस यात्रा में पहली बार नेपाल काठमांडू ( Kathmandu ) को भी जोड़ा गया है। यात्रा रेल ( railway ) और हवाई जहाज ( airplane ) से होगी।
 

हवाई जहाज से काठमांडू, वैष्णोदेवी तीर्थ यात्रा वो भी निशुल्क

Airplane Rail Tirth Yatra Nepal Kathmandu Vaishno Devi

rajasthan devasthan ने वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगें है। आवेदन प्रक्रिया शुरू होने के साथ ही जिला कलेक्टर जयपुर ( district collector jaipur ) ने भी जिले में योजना के प्रचार-प्रसार के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। इस योजना में रेल और हवाई जहाज से पांच-पांच हजार वरिष्ठ नागरिकों को निशुल्क तीर्थ यात्रा कराई जाएगी। योजना के लिए देवस्थान विभाग की वेबसाइट के जरिए आवेदन होंगे। इसमें Rajasthan के मूल निवासी, जिनकी आयु एक अप्रेल 2019 को आधार मानकर 60 वर्ष से अधिक हो गई हो, आयकरदाता नहीं हो, पहले योजना का लाभ नहीं लिया हो आवेदन कर सकते है।
यहां होगी रेल और हवाई जहाज से यात्रा
रेल से रामेश्वरम ( Rameshwaram ) , जगन्नाथपुरी ( jagannath puri ) , तिरूपति, द्वारकापुरी, वैष्णोदेवी ( vaishno devi ) , मोईनुद्दीन चिश्ती की दरगाह अजमेर ( Dargah of Moinuddin Chishti ) , सलीम चिश्ती की दरगाह फतेहपुर-सीकरी-आगरा, हजरत निजामुद्दीन औलिया नई दिल्ली, गोवर्धन जी परिक्रमा, मथुरा, वृंदावन-बरसाना यात्रा होगी। वहीं, हवाई जहाज से Amritsar Golden Temple -आंनदपुर साहिब, श्रवणबेलगोला-बैंगलोर, गोवा, शिरडी-शनि-शिंगणापुर-त्रयंबकेश्वर नासिक, मुंबई दर्शन, कामाख्या-गुवाहाटी (राज्य संग्रहालय, कला क्षेत्र), उज्जैन (महाकालेश्वर, काल भैरव मंदिर, हरसिद्धी, नवग्रह मंदिर)-ओंकारेश्वर, देहरादून-हरिद्वार-ऋषिकेश, गंगासागर-दक्षिणेश्वर काली-वैलूरमठ-कोलकाता, पशुपतिनाथ-काठमांडू स्थानों का चयन हुआ है।
ऐसे होगा यात्रियों का चयन
jaipur district के यात्रियों का चयन जिला स्तर पर गठित समिति निर्धारित प्रक्रिया से करेगी। प्रत्येक स्थान की यात्रा के लिए जयपुर जिले के लिए निर्धारित कोटे में से आवेदकों की संख्या के साथ वरिष्ठ नागरिकों की जनसंख्या के अनुपात को अधिभार देते हुए कोटा निर्धारित किया जाएगा। इसमें निर्धारित कोटा से अधिक आवेदन आने पर कम्प्यूटराइज्ड लॉटरी निकाली जाएगी। कोटे के 100 प्रतिशत अतिरिक्त व्यक्तियों की प्रतीक्षा सूची बनेगी।
देवस्थान विभाग को सूची देंगे जिला कलेक्टर
जयपुर जिला कलेक्टर की ओर से जिले चयनित यात्रियों की सूची देवस्थान विभाग को सौंपी जाएगी। योजना के लिए जिला स्तर पर चयन लॉटरी एवं समुचित प्रबंधन व्यवस्था राज्य सरकार की गठित समिति करेगी। समिति में प्रभारी मंत्री/प्रभारी सचिव अध्यक्ष, जिला कलेक्टर एवं पुलिस उपायुक्त/अधीक्षक सदस्य तथा जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सदस्य सचिव होंगे। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, उप निदेशक-पर्यटन तथा सहायक आयुक्त-देवस्थान भी इस समिति के सदस्य होंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो