कश्मीर की आइशा जो बाइडन की टीम में
कश्मीर की आइशा शाह को अमरीका के निर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन ने अपनी डिजिटल टीम का हिस्सा बनाया है। उन्हें व्हाइट हाउस कार्यालय की डिजिटल रणनीति टीम में शाह को पार्टनरशिप मैनेजर बनाया गया है। इस टीम का नेतृत्व रॉब फलेहट्री कर रहे हैं। लुसवानिया में पली बढ़ी आइशा इससे पहले जो बाइडन और कमला हैरिस के चुनाव प्रचार में डिजिटल पार्टनरशिप मैनेजर के तौर पर काम कर चुकी हैं। इस समय वह स्मिथ सोनियन संस्थान में विशेषज्ञ के तौर पर काम कर रही हैं।

शाह इससे पहले जॉन एफ केनेडी सेंटर फॉर परफॉर्मिंग आर्ट के कारपोरेटर फंड में असिस्टेंट मैनेजर के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। इसके अलावा भी आइशा शाह यूएस में कई अहम पदों पर काम कर चुकीं है। आइशा को जो बाइडन की जिस टीम में शामिल किया गया है। उस टीम का काम व्हाइट हाउस को अमरीका के लोगों के साथ नए व आधुनिक तरीकों के साथ जोडऩा है। उन्हें अमरीका को और मजबूत बनाने के लिए डिजिटल रणनीति बनाने की जिम्मेदारी भी सौंपी जाएगी। इस बारे में अमरीकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि इसमें 'डिजिटल स्ट्रेटेजी पर तरह-तरह के एक्सपर्ट्स हैं और ये व्हाइट हाउस की अमरीकी लोगों से नए और इनोवेटिव तरीकों से जुड़ने में मदद करेंगे.' बाइडेन ने कहा, "इन सभी में हमारे देश को दोबारा बेहतर बनाने की साझी प्रतिबद्धिता है और इन लोगों के टीम में होने से मैं बहुत खुश हूं।
अब पाइए अपने शहर ( Jaipur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज