scriptAjay Maken will report the political developments to the high command | कांग्रेस का सियासी घटनाक्रमः धारीवाल-जोशी पर कार्रवाई के मूड में माकन, सोनिया गांधी को आज सौंपेंगे लिखित रिपोर्ट | Patrika News

कांग्रेस का सियासी घटनाक्रमः धारीवाल-जोशी पर कार्रवाई के मूड में माकन, सोनिया गांधी को आज सौंपेंगे लिखित रिपोर्ट

locationजयपुरPublished: Sep 27, 2022 11:41:37 am

Submitted by:

firoz shaifi

-आज शाम तक मंत्री प्रताप सिंह, शांति धारीवाल और महेश जोशी को जारी हो सकता कारण बताओ नोटिस, गहलोत समर्थक मंत्रियों पर कार्रवाई के बाद बढ़ सकता है टकराव, समानांतर बैठक बुलाए जाने को अजय माकन ने बताया था अनुशासनहीनता

ashok gehlot
ashok gehlot

जयपुर। मुख्यमंत्री पद को लेकर राजस्थान कांग्रेस में मचे सियासी घमासान के बीच आज सभी की निगाहें प्रदेश प्रभारी अजय माकन की रिपोर्ट पर टिकी है, जहां अजय माकन आज पूरे घटनाक्रम को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को लिखित में अपनी रिपोर्ट सौंपेंगे। बताया जा रहा है कि दोपहर 12 बजे तक अजय माकन सोनिया गांधी को रिपोर्ट सौंपेंगे और रिपोर्ट के बाद ही कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी इस पूरे मामले पर कोई फैसला लेंगीं। फिलहाल गहलोत पायलट कैंप का पूरा फोकस भी सोनिया गांधी के फैसले पर है।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.