scriptAjmer IGSY Free mobile phone catches fire kept cupboard woman shocked | सरकारी योजना में मुफ्त मिले मोबाइल फोन में लगी आग, आग से अलमारी में रखे कपड़े और नकदी जली | Patrika News

सरकारी योजना में मुफ्त मिले मोबाइल फोन में लगी आग, आग से अलमारी में रखे कपड़े और नकदी जली

locationजयपुरPublished: Sep 16, 2023 09:28:46 am

इन्दिरा गांधी स्मार्टफोन योजना (आईजीएसवाई) में नि:शुल्क मिले मोबाइल फोन में शुक्रवार को धमाके के बाद आग लग गई। मोबाइल उपभोक्ता के घर में अलमारी में रखा था। पीड़िता ने मोबाइल की क्वालिटी को लेकर सवाल खड़े किए हैं।

mobile_phone.jpg
IGSY Free mobile phone catches fire

अजमेर। कोटड़ा महाराणा प्रताप नगर निवासी अनुदेवी पत्नी गोविन्द यादव को आईजीएसवाई के पहले चरण में 23 जुलाई को जवाहर रंगमंच में स्मार्ट फोन मिला। उसने शुक्रवार सुबह मोबाइल को अलमारी में बैग में रख दिया। दोपहर में उसके बेटे ने बताया कि अलमारी से धुआं बाहर आ रहा है। अलमारी खोलते ही कमरे में धुआं भर गया। उसने पर्स व कपड़ों में लगी आग को बुझाया। आग बुझाने पर देखा तो सामने आया कि पर्स में मौजूद मोबाइल जलकर खाक हो चुका है। साथ ही पर्स में रखी नकदी, अलमारी में रखे कपड़े व फोन का चार्जर भी जल गया। घटना से पीड़ित परिवार दहशत में आ गया।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.