अजमेर-जम्मूतवी ट्रेन के संचालन को फिर से मंजूरी
वैष्णोदेवी जाने वाले भक्तों को मिलेगी राहत

जयपुर. वैष्णोदेवी जाने वाले भक्तों के लिए राहतभरी खबर है। रेलवे ने किसान आंदोलन के कारण रद्द हुई अजमेर-जम्मूतवी ट्रेन के संचालन को फिर से मंजूरी दे दी है। इसके अलावा तीन अन्य स्पेशल ट्रेनें भी संचालित होंगी। रेलवे ने इसके संचालन की अवधि का बढ़ाकर 31 दिसंबर कर दी है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सुनील बेनीवाल ने बताया कि गाड़ी संख्या 02719/20 हैदराबाद-जयपुर-हैदराबाद द्वि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 2 से 28 दिसंबर के बीच सोमवार व बुधवार को हैदराबाद, 4 से 30 दिसंबर तक जयपुर से प्रत्येक बुधवार, शुक्रवार को संचालित होगी। गाड़ी संख्या 02421/22 अजमेर-जम्मूतवी-अजमेर ट्रेन 1 से 31 दिसंबर तक जम्मूतवी से 2 दिसंबर से 1 जनवरी तक, 2 दिसंबर से 1 जनवरी तक अजमेर से रोजाना संचालित होगी। इसी तरह गाड़ी संख्या 04321/04322 बरेली-भुज-बरेली स्पेशल ट्रेन बरेली से 30 दिसंबर तक प्रत्येक सोमवार, बुधवार, शुक्रवार व रविवार, 2 से 31 दिसंबर तक भुज से प्रत्येक सोमवार, गुरुवार, शनिवार व रविवार को गाड़ी संख्या 04311/04312 बरेली-भुज-बरेली त्रि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन बरेली से 1 से 31 दिसंबर तक प्रत्येक मंगलवार, गुरुवार व शनिवार को और भुज से 1 से 30 दिसंबर तक प्रत्येक मंगलवार, बुधवार व शुक्रवार को संचालित होगी।
अब पाइए अपने शहर ( Jaipur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज