scriptरेलवे की सौगात, दक्षिण भारत जाएं नई हमसफर के साथ | ajmer ratlam bhopal will run for rameswaram new humsafar train | Patrika News
जयपुर

रेलवे की सौगात, दक्षिण भारत जाएं नई हमसफर के साथ

https://www.patrika.com/rajasthan-news/

जयपुरSep 26, 2018 / 08:17 pm

pushpendra shekhawat

humsafar express

रेलवे की सौगात, दक्षिण भारत जाएं नई हमसफर के साथ

जयपुर. रेलवे प्रशासन की ओर से अजमेर-रामेश्वरम-अजमेर साप्ताहिक हमसफर रेल सेवा का संचालन किया जा रहा है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जन सम्पर्क अधिकारी तरुण जैन के अनुसार, गाड़ी संख्या 09603 अजमेर-रामेश्वरम उद्घाटन स्पेशल हमसफर एक्सप्रेस अजमेर से गुरुवार को 11.30 बजे रवाना होकर शनिवार को रात्रि नौ बजे रामेश्वरम पहुंचेगी।
अजमेर-रामेश्वरम-अजमेर साप्ताहिक हमसफर एक्सप्रेस रेल सेवा का नियमित संचालन रामेश्वरम से दो अक्टूबर और अजमेर से 6 अक्टूबर से किया जाएगा। गाड़ी संख्या 19603 अजमेर-रामेश्वरम साप्ताहिक हमसफर एक्सप्रेस 6 अक्टूबर से प्रत्येक शनिवार अजमेर से रात 9.40 बजे रवाना होकर मंगलवार को रात 3.15 बजे रामेश्वरम पहुंचेगी। इसी तरह गाड़ी संख्या 19604 रामेश्वरम-अजमेर साप्ताहिक हमसफ र एक्सप्रेस दो अक्टूबर से प्रत्येक मंगलवार रामेश्वरम से रात 10.15 बजे रवाना होकर गुरुवार को रात 11.25 बजे अजमेर पहुंचेगी।
ई-मित्र कियोस्क की शुरुआत

उत्तर-पश्चिम रेलवे मुख्यालय भवन में राज्य सरकार की ओर से स्थापित ई मित्र कियोस्क का उद्घाटन बुधवार को देवर्षि कलानाथ शास्त्री और सहायक कर्मचारी घासीलाल ने किया। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी तरूण जैन ने बताया कि इस ई-मित्र कियोस्क से रेल कर्मी राज्य के 78 विभागों की करीब 450 से अधिक सुविधाओं का लाभ ले पाएंगे। सेल्फ सर्विस मशीन से नल, बिजली, टेलीफोन व मोबाइल के पोस्टपेड बिल जमा करने की सुवधिा प्रदान दी जाएगी। इसमे रसीद भी उसी समय प्राप्त होगी।
10 गाड़ियों के डिब्बे बढ़ाए

त्यौहारी सीजन में लंबी प्रतीक्षा सूची को देखते हुये यात्रियों की सुविधा हेतु 10 रेलगाडियों में डिब्बों की अस्थाई बढोतरी की गई है। यह बढ़ोत्तरी एक माह तक रहेगी। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी श्री तरूण जैन के अनुसारः जयपुर – लखनऊ – जयपुर त्रि-साप्ताहिक एक्सप्रेस, श्रीगंगानगर – हरिद्वार – श्रीगंगानगर एक्सप्रेस, श्रीगंगानगर – दिल्ली – श्रीगंगानगर एक्सप्रेस में, दिल्ली – फजिल्का – दिल्ली एक्सप्रेस मेें, जयपुर – जोधपुर – जयपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस, बीकानेर – दादर – बीकानेर द्वि-साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस, बीकानेर – बान्द्रा टर्मिनस- बीकानेर एक्सप्रेस में, उदयपुर – न्यूजलपाईगुडी – उदयपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस, जयपुर – कामाख्या – जयपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस और अजमेर – अमृतसर – अजमेर एक्सप्रेस
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो