scriptउर्स स्पेशल ट्रेनों का संचालन | Ajmer - Urs special trains | Patrika News

उर्स स्पेशल ट्रेनों का संचालन

locationजयपुरPublished: Feb 21, 2020 07:01:55 pm

Submitted by:

anant

अजमेर में ख्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिश्ती के 808 वें उर्स की औपचारिक शुरुआत हो चुकी है। ऐसे में रेलवे प्रशासन की ओर से उर्स मेले में यात्रियों की सुविधा के लिए अजमेर-बरेली-अजमेर, अजमेर-दिल्ली सराय-अजमेर, अजमेर-दादर-अजमेर, अजमेर-बांद्रा टर्मिनस-अजमेर और अजमेर-भोपाल-अजमेर उर्स स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन किया जा रहा है।

उर्स स्पेशल ट्रेनों का संचालन

उर्स स्पेशल ट्रेनों का संचालन

अजमेर में ख्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिश्ती के 808 वें उर्स की औपचारिक शुरुआत हो चुकी है। ऐसे में रेलवे प्रशासन की ओर से उर्स मेले में यात्रियों की सुविधा के लिए अजमेर-बरेली-अजमेर, अजमेर-दिल्ली सराय-अजमेर, अजमेर-दादर-अजमेर, अजमेर-बांद्रा टर्मिनस-अजमेर और अजमेर-भोपाल-अजमेर उर्स स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन किया जा रहा है।
1. अजमेर-बरेली-अजमेर उर्स स्पेशल
गाड़ी संख्या 09603, अजमेर-बरेली उर्स स्पेशल रेल सेवा 29 फरवरी को अजमेर से सुबह 9 बजकर 20 मिनट पर रवाना होकर रात 11 बजकर 35 मिनट पर बरेली पहुंचेगी। इसी प्रकार, गाड़ी संख्या 09604, बरेली-अजमेर उर्स स्पेशल रेल सेवा 1 मार्च को बरेली से रात 12 बजकर 50 मिनट पर रवाना होकर दोपहर 2 बजे अजमेर पहुंचेगी।
2. अजमेर-दिल्ली सराय-अजमेर उर्स स्पेशल
गाड़ी संख्या 09607, अजमेर-दिल्ली सराय उर्स स्पेशल रेल सेवा 29 फरवरी को अजमेर से रात 1 बजकर 20 मिनट पर रवाना होकर सुबह 9 बजे दिल्ली सराय पहुंचेगी। इसी प्रकार, गाड़ी संख्या 09608, दिल्ली सराय-अजमेर उर्स स्पेशल दिल्ली सराय से सुबह 10 बजकर 30 मिनट पर रवाना होकर शाम 6 बजकर 20 मिनट पर अजमेर पहुंचेगी।
3. अजमेर-दिल्ली सराय-अजमेर उर्स स्पेशल
गाड़ी संख्या 09605, अजमेर-दिल्ली सराय उर्स स्पेशल रेल सेवा 28 फरवरी को अजमेर से शाम 7 बजकर 40 मिनट पर रवाना होकर 29 फरवरी को रात 2 बजे दिल्ली सराय पहुंचेगी। इसी प्रकार, गाड़ी संख्या 09606, दिल्ली सराय-अजमेर उर्स स्पेशल 29 फरवरी को दिल्ली सराय से सुबह 4 बजे रवाना होकर 11 बजकर 30 मिनट पर अजमेर पहुंचेगी।
4. अजमेर-दादर-अजमेर उर्स स्पेशल
गाड़ी संख्या 09609, अजमेर-दादर उर्स स्पेशल 1 मार्च को अजमेर से रात 11 बजकर 15 मिनट पर रवाना होकर 2 मार्च को शाम 5 बजकर 25 मिनट पर दादर पहुंचेगी। इसी प्रकार, गाड़ी संख्या 09610, दादर-अजमेर उर्स स्पेशल 2 मार्च को दादर से शाम 7 बजकर 45 मिनट पर रवाना होकर 3 मार्च को दोपहर 3 बजे अजमेर पहुंचेगी।
5. अजमेर-बांद्रा टर्मिनस-अजमेर उर्स स्पेशल
गाड़ी संख्या 09611, अजमेर-बांद्रा टर्मिनस उर्स स्पेशल 29 फरवरी को अजमेर से सुबह 3 बजकर 15 मिनट पर रवाना होकर रात 10 बजकर 45 मिनट पर बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी। इसी प्रकार, गाड़ी संख्या 09612, बांद्रा टर्मिनस-अजमेर उर्स स्पेशल 29 फरवरी को बांद्रा टर्मिनस से रात 11 बजकर 45 मिनट पर रवाना होकर 1 मार्च को शाम 6 बजकर 10 मिनट पर अजमेर पहुंचेगी।
6. अजमेर-भोपाल-अजमेर उर्स स्पेशल
गाड़ी संख्या 09613, अजमेर-भोपाल उर्स स्पेशल रेल सेवा 29 फरवरी को अजमेर से शाम 5 बजकर 40 मिनट पर रवाना होकर 1 मार्च को सुबह 6 बजकर 35 मिनट पर भोपाल पहुंचेगी। इसी प्रकार, गाड़ी संख्या 09614, भोपाल-अजमेर उर्स स्पेशल रेल सेवा 1 मार्च को भोपाल से सुबह 8 बजकर 15 मिनट पर रवाना होकर रात 9 बजकर 30 मिनट पर अजमेर पहुंचेगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो