scriptसूखते जलाशयों से अलास्का में भय | Alaska | Patrika News

सूखते जलाशयों से अलास्का में भय

locationजयपुरPublished: Oct 13, 2019 09:48:55 am

Submitted by:

Kiran Kaur

जलसंकट का सामना कर रहा अलास्का।

सूखते जलाशयों से अलास्का में भय

सूखते जलाशयों से अलास्का में भय

जब भी अमरीका में जलसंकट की बात होती है तो इसके पश्चिमी क्षेत्रों एरिजोना, नेवाडा और कोलाराडो के नाम दिमाग में आते हैं। अमरीका के ये क्षेत्र लंबे समय से जलसंकट से जूझ रहे हैं क्योंकि यहां की नदियां लगातार सूखती जा रही हैं लेकिन इस परिदृश्य में कभी भी हमारे खयाल में अलास्का का नाम नहीं आता। अलास्का समशीतोष्ण वर्षावनों का घर है, यहां पर पलायन करने वाली सालमन मछलियों से नदियां भरी रहती हैं और भरपूर बारिश, इस उत्तरी राज्य में पानी की कमी की आशंका को नहीं दर्शाती। राज्य के बारे में इन तमाम धारणाओं के बावजूद, अलास्का के कुछ हिस्सों में पानी की भयंकर कमी हो गई है और यह समस्या बढ़ती जा रही है। विशेषज्ञ इसे ग्लोबल वॉर्मिंग का ही नतीजा मान रहे हैं क्योंकि इस साल गर्मियों में पड़े भयंकर सूखे ने समस्या को विकराल बनाया है। यूएस ड्रॉट मॉनिटर ने अलास्का के अधिकांश दक्षिणी भाग को अत्यधिक सूखे की स्थिति के रूप में सूचीबद्ध किया है। यूएस ड्रॉट मॉनिटर के अनुसार सितंबर के महीने में अलास्का के पांच फीसदी हिस्से ने सूखे का सामना किया। यह समस्या बीते 20 सालों में सबसे विकट है। बीते माह यहां पानी की इतनी ज्यादा कमी हो गई थी कि सेल्डोविया कम्युनिटी के जलाशयों में केवल 16 दिनों का ही पानी रह गया था। चिगनिक लैगून के जलाशय पूरी तरह से सूख गए थे और स्थानीय लोगों को पानी के लिए पैकर्स क्रीक पर निर्भर होना पड़ा था। लेकिन इसके साथ भी समस्या यह थी कि इस पानी को पीने से पहले उबालना पड़ता है ताकि अशुद्धियां दूर की जा सकें। विशेषज्ञों का कहना है कि यह सच है कि पानी की समस्या का एक बड़ा कारण ग्लोबल वॉर्मिंग है, जो कि सूखे के रूप में हमारे सामने है लेकिन जल के खराब प्रबंधन ने भी इस स्थिति को गंभीर बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। अब प्रशासन का यह कर्तव्य है कि वे इस ओर ध्यान दें ताकि आने वाले संकट को रोका जा सके।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो