scriptAlert Pornography updated audio format | अलर्ट! पोर्नोग्राफी का आया अपडेट ऑडियो फॉर्मेट | Patrika News

अलर्ट! पोर्नोग्राफी का आया अपडेट ऑडियो फॉर्मेट

locationजयपुरPublished: Feb 09, 2023 02:27:10 pm

Submitted by:

Bhavnesh Gupta

ऑडियो फॉर्म में कई पॉडकॉस्ट एप्लीकेशन व यू-ट्यूब पर पोर्न स्टोरीज की भरमार

अलर्ट! पोर्नोग्राफी का आया अपडेट ऑडियो फॉर्मेट
अलर्ट! पोर्नोग्राफी का आया अपडेट ऑडियो फॉर्मेट
जयपुर। पोर्नोग्राफी के फोटो-वीडियो के बाद ऑडियो फॉर्मेट के जरिए अश्लीलता परोसने का दायरा बढ़ता जा रहा है। इसके लिए किसी विशेष वेबसाइट या अन्य किसी प्लेटफॉर्म की भी आवश्यकता नहीं है, बल्कि पॉडकास्ट करने वाली मोबाइल एप्लीकेशंस और यू-ट्यूब पर ही ऑडियो पोर्नोग्राफी परोस रहे हैं। इसे सुनने के लिए उम्र की भी कोई बाध्यता नहीं है। ऐसे में बच्चे व किशोरों पर इसका गलत असर पड़ रहा है। अश्लीलता के इस बाजार पर न तो केंद्र सरकार की नजर है और न ही राज्य सरकार को ज्यादा फिक्र। सरकारें पोर्नोग्राफी को रोकने के लिए केवल पोर्न वेबसाइट्स को ही बंद करवाने तक सीमित है। जबकि समय के साथ इसका स्वरूप लगातार बदल रहा है।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.