scriptहमने तो जिंदा वतन लौटने की उम्मीद छोड़ दी थी | All 29 Indian nationals held hostage in Iraq's Najaf returned safely | Patrika News

हमने तो जिंदा वतन लौटने की उम्मीद छोड़ दी थी

locationजयपुरPublished: Feb 19, 2020 06:03:53 pm

Submitted by:

jagdish paraliya

इराक के नजफ में बंधक सभी 29 भारतीय नागरिक सकुशल लौटे: 27 राजस्थान और 2 उत्तर प्रदेश के

We had given up hope of returning home alive

All 29 Indian nationals held hostage in Iraq’s Najaf returned safely: 27 from Rajasthan and 2 from Uttar Pradesh

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला का कार्यालय बनाए रहा सम्पर्क
बूंदी. इराक में बंधक 29 भारतीय नागरिकों को लेकर बूंदी व राजस्थान सहित देशवासियों के लिए उस समय खुशखबर आई जब सोमवार देर रात नई दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सभी सकुशल भारत लौट आए। इनमें 27 राजस्थान व 2 उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं। एयरपोर्ट पर ही पीडि़तों का दर्द छलक पड़ा। इन्होंने बताया कि इराक में भारतीय के जीवन का कोई मूल्य नहीं है। वहां भारतीयों के साथ जानवरों सा बर्ताव किया गया।
कई लोग 10 साल से भी अधिक समय से वहां फंसे हैं। भारत लौटे लोगों ने बताया कि जब कम्पनी ने हमारा भोजन बंद कर दिया और फोन छीनकर यातनाएं देने लगे तो हमने परिवार के पास जिंदा पहुंचने की आस छोड़ दी थी। बंधक बनाकर रखे गए भारतीय जब हवाई अड्डे पर उतरे तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। इराक में दी गई यातना से कुछ तो इतने सहमे थे कि भावुक होकर रोने लगे। इसके बाद हवाई अड्डा परिसर भारत माता की जय के नारों से गूंज उठा।
कई दिनों से इराक में बंधक भारतीय नागरिकों की वापसी के लिए आवाज उठा रहे राजस्थान युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव चर्मेश शर्मा ने सभी का स्वागत किया। इनकी रिहाई के लिए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला का कार्यालय लगातार भारतीय दूतावास के सम्पर्क में था। लगातार भारत सरकार के दबाव के चलते जिस कंपनी में ये लोग काम करते थे उसी ने सभी के टिकट करवा कर भेज दिया।
ये लौटे
नैनवां क्षेत्र के निवासी महेंद्र कुमार बैरवा, विनोद बैरवा, सुरेश बैरवा, बाबूलाल बैरवा, रामरतन छोटूलाल सहित कन्हैयालाल, कुश, जोधराज गुर्जर, प्रकाशचंद्र रैगर, हरफूल, विनोद, लक्ष्मण, ओमप्रकाश वर्मा, देवलाल मीणा, गणेशलाल, ओमवीर, राकेश कुमार वर्मा, शिशुपाल, गोपाललाल रैगर, ओम प्रकाश, मोहनलाल, नंदकिशोर, प्रवीण कुमार, मदनलाल, किशनलाल, बजरंगलाल, अमृत लाल मीणा व भरतलाल।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो