VIDEO: राजस्थान के सभी 33 जिले कोरोना संक्रमण की चपेट में
— राजस्थान में 69961 कोरोना मरीज
— रविवार शाम से पहले ही 70 हजार के करीब हुए मरीज
— आज सुबह 9 जिलों में मिले 697 कोरोना पॉजिटिव
— राज्य में अब एक्टिव केस हुए 14759
— सुबह सबसे ज्यादा अलवर में 115 मरीज मिले
— जयपुर और कोटा में 110—110 मरीज
— आज हुई 6 मौतों के साथ राज्य में 950 मौतें अब तक दर्ज
जयपुर। राजस्थान में दो दिनों से सुबह के आंकड़ों में सिर्फ 10 जिलों में ही संक्रमण के आंकड़े मिल रहे हैं, लेकिन शाम होते—होते यह संक्रमण सभी 33 जिलों में फैलता नजर आ रहा है। एक जिला भी नहीं छूटता, जहां से संक्रमित ना मिला हो। आज सुबह फिर सिर्फ 9 जिलों में 697 नए मरीज मिले हैं। राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 69,961 हो चुकी है। आज सुबह 6 मौतों के साथ राज्य में अब तक कुल 950 मौतें कोरोना संक्रमण की वजह से दर्ज की जा चुकी हैं। हालांकि हर दिन हो रही मौतों की संख्या में कमी दर्ज की जा रही है, लेकिन संक्रमण की दर पर किसी तरह का काबू नहीं देखा जा रहा है।
इन 9 जिलों में मिले नए मरीज
स्वास्थ्य विभाग की ओर से सुबह 10.30 बजे तक के जारी आंकड़ों के मुताबिक आज सबसे ज्यादा 115 मरीज अलवर से मिले हैं। वहीं जयपुर से 110, कोटा से 110, जोधपुर से 109, बीकानेर से 98, भीलवाड़ा से 76, सीकर से 71, जालौर से 5 और जैसलमेर से 3 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं।
हालांकि जैसलमेर और जालौर से शनिवार को एक भी संक्रमित नहीं मिला था तो राहत समझी जा रही थी। शनिवार को जैसलमेर, जालौर के साथ ही बूंदी और दौसा में भी संक्रमित नहीं मिले थे। अलवर, अजमेर, जयपुर, जोधपुर, बीकानेर और कोटा सबसे ज्यादा संक्रमित जिले हैं।
इतने हैं राज्य में एक्टिव केस
राज्य में रिकवरी और संक्रमण के बीच एक्टिव केस में भी बढ़ोतरी जारी है। आज 14759 एक्टिव केस दर्ज किए गए हैं। आज 108 मरीज कोरोना से मुक्त हुए हैं। पिछले मरीजों के साथ आज 116 लोगों को अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया। अब तक 54252 लोग इस संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं। 53565 लोगों को अस्पताल से घर जाने की अनुमति भी मिल चुकी है। आज हुई छह मौतों में 3 जयपुर, एक कोटा, एक जालौर और एक बीकानेर से दर्ज हुई हैं।
जांच बढ़ाई गई
राज्य में संक्रमण फैलने से रोकने के लिए जांच क्षमता बढ़ाई जा रही है। राज्य के 20 लाख 93 हजार 850 लोगों की कोरोना जांच की गई है। इनमें से 20 लाख 21 हजार 945 रिपोर्ट कोरोना नेगेटिव पाई गई हैं। अभी 1944 रिपोर्ट की जांच आना बाकी है।
अब पाइए अपने शहर ( Jaipur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज