एसीबी में डीजी, आईजी व एसपी के सभी पद खाली
जयपुरPublished: Oct 22, 2023 01:00:24 pm
तबादलों के दौरान में एसीबी से हटाए कई अधिकारी। प्रदेश में डीजी काडर में छह अधिकारी, फिर भी एसीबी में मुखिया का पद रिक्त। मुखिया की जिम्मेदारी लम्बे समय से एडीजी के पास। चुनाव आचार संहिता लगने से पहले ही सरकार ने यहां से कई अधिकारी हटा दिए। आचार संहिता के दौरान ब्यूरो में एक मात्र एसपी का भी हो गया तबादला। ऐसे में ट्रेप और अन्य कार्रवाई पर लग गया ब्रेक।


एसीबी में डीजी, आईजी व एसपी के सभी पद खाली
जयपुर. चुनाव के दौर में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की पकड़ ढीली हो रही है। ऐसा इसलिए कि यहां कार्रवाई करने वाले अधिकारियों के पद खाली होने के साथ सुपरविजन के लिए भी अधिकारी नहीं हैं। स्थिति यह है कि ब्यूरो में पुलिस महानिदेशक, पुलिस महानिरीक्षक और पुलिस अधीक्षक के पद पर एक भी अधिकारी तैनात नहीं है। इसके साथ ही कार्रवाई करने वाले अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक व उप अधीक्षक के भी कई पद खाली हैं। तबादलों के दौर में एसीबी से पांच अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सहित करीब 12 अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। जबकि यहां एक भी पोस्टिंग अभी तक नहीं की गई है।