scriptराजस्थान में कोरोना के अब तक के सारे रिकॉर्ड टूटे- All records of Corona in Rajasthan broken so far | All records of Corona in Rajasthan broken so far | Patrika News

राजस्थान में कोरोना के अब तक के सारे रिकॉर्ड टूटे- All records of Corona in Rajasthan broken so far

locationजयपुरPublished: Apr 08, 2021 08:42:32 pm

Submitted by:

Tasneem Khan

मिले 3526 नए कोरोना पॉजिटिवएक ही दिन में 20 लोगों की मौतएक्टिव केस भी रिकॉर्ड स्तर पर 21132 हुए कोरोना के एक्टिव केस

All records of Corona in Rajasthan broken so far

All records of Corona in Rajasthan broken so far

Jaipur आखिरकार राजस्थान को कोरोना की दूसरी लहर ने बुरी तरह अपनी चपेट में ले लिया। अब तक के सर्वाधिक मामले गुरुवार को दर्ज किए गए। राज्य से रिकॉर्ड 3526 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। जबकि पिछली लहर में नए मरीजों की सर्वाधिक संख्या 3314 रही थी, जो 24 नवंबर को दर्ज की गई थी। अब कोरोना कहर के पिछले सारे रिकॉर्ड टूट चुके हैं। राज्य में 20 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हुई है। वहीं एक्टिव केस 21132 हो चुके हैं। यानी सारे आंकड़े रिकॉर्ड स्तर पर हैं। उम्मीद की जा रही थी कि इस दूसरी लहर में नए मरीजों की संख्या नवंबर 2020 के आंकड़े पार नहीं करेगी। लेकिन अब स्थिति बिगड़ चुकी है। राजस्थान महामारी के सबसे बुरे दौर में प्रवेश कर चुका है। यह स्थिति और खतरनाक हो, उससे पहले एक बार फिर सतर्कता के बारे में सोच लें।
जयपुर, उदयपुर में हाई अलर्ट
राजधानी जयपुर में भी कोरोना कहर बनकर टूटा है। यहां से आंकड़े 650 पार कर चुके हैं तो उदयपुर में यही 500 के करीब हैं। वहीं जोधपुर, कोटा, राजसमंद, सिरोही, अलवर, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर जिलों की संक्रमण दर दोगुनी हो चुकी है।
यह था नवंबर 2020 का हाल
महामारी की शुरुआत के बाद 21 नवंबर को पहली बार 3007 नए मरीज मिले थे। वहीं 22 नवंबर को 3260, 23 को 3232 और 24 नवंबर को सर्वाधिक 3314 कोरोना पॉजिटिव मिले थे। इसके बाद यह संख्या कम होने लगी थी। फिर 25 नवंबर को 3285, 26 को 3180 नए कोरोना पॉजिटिव मिले। उसके बाद अब कोरोना अपने सर्वाधिक विकराल रूप में दर्ज हो रहा है।
यह रहा कोरोना का गणित
कोरोना के जयपुर में 658, उदयपुर में 497, जोधपुर में 372, कोटा 310, डूंगरपुर 215, अलवर 174, चित्तौड़गढ़ 125, राजसमंद 109, सिरोही 105, भीलवाड़ा 88, पाली 88, अजमेर 87, बीकानेर 65, जालौर 62, बांसवाड़ा 60, झालावाड़ 56, टोंक 50, नागौर 44, प्रतापगढ़ 40, सवाईमाधोपुर 39, बारां 35, सीकर 33, करौली 33, हनुमानगढ़ 29, भरतपुर 26, श्रीगंगानगर 26, धौलपुर 22, चूरू 20, दौसा 20 बूंदी 17, बाड़मेर 12, झुंझुनूं 8, जैसलमेर से एक नया मरीज मिला है।
यहां हुई मौतें
जयपुर में 7, उदयपुर में 3, कोटा में 2, राजसमंद में 2, सिरोही, पाली, प्रतापगढ़, अजमेर, बीकानेर, जालौर में एक-एक मरीज की मौत हुई है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो