scriptAll round development of Rajasthan is our target says gehlot | डूंगरपुर में बोले सीएम गहलोत, राजस्थान का चहुंमुखी विकास हमारा ध्येय | Patrika News

डूंगरपुर में बोले सीएम गहलोत, राजस्थान का चहुंमुखी विकास हमारा ध्येय

locationजयपुरPublished: Jun 26, 2023 09:57:26 pm

Submitted by:

firoz shaifi

पुरानी पेंशन योजना लागू करने जैसे फैसले लेने वाला राजस्थान अग्रणी राज्य

as_11.jpg

जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोमवार को डूंगरपुर के थाणा गांव में आयोजित महंगाई राहत शिविर का अवलोकन कर जनसभा को संबोधित किया। सीएम गहलोत ने कहा कि राजस्थान का चहुंमुखी विकास राज्य सरकार का ध्येय है। आमजन को महंगाई की मार से राहत देने के लिए महंगाई राहत शिविर लगाने, कानून बनाकर स्वास्थ्य का अधिकार देने, अलग कृषि बजट प्रस्तुत करने, पुरानी पेंशन योजना लागू करने जैसे फैसले लेने वाला राजस्थान अग्रणी राज्य है। राज्य में वंचित वर्गों के उत्थान को केन्द्र में रखकर बनाई गई योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जा रहा है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.