जयपुरPublished: Jun 26, 2023 09:57:26 pm
firoz shaifi
पुरानी पेंशन योजना लागू करने जैसे फैसले लेने वाला राजस्थान अग्रणी राज्य
जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोमवार को डूंगरपुर के थाणा गांव में आयोजित महंगाई राहत शिविर का अवलोकन कर जनसभा को संबोधित किया। सीएम गहलोत ने कहा कि राजस्थान का चहुंमुखी विकास राज्य सरकार का ध्येय है। आमजन को महंगाई की मार से राहत देने के लिए महंगाई राहत शिविर लगाने, कानून बनाकर स्वास्थ्य का अधिकार देने, अलग कृषि बजट प्रस्तुत करने, पुरानी पेंशन योजना लागू करने जैसे फैसले लेने वाला राजस्थान अग्रणी राज्य है। राज्य में वंचित वर्गों के उत्थान को केन्द्र में रखकर बनाई गई योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जा रहा है।