scriptRPSC Paper Leak: सामान्य ज्ञान परीक्षा के सभी पेपर हुए थे लीक, अभ्यर्थी ने एसपी को बताया कि हर रात हल कराया जा रहा था पर्चा | All the papers of general knowledge were leaked, the candidate told sp | Patrika News
जयपुर

RPSC Paper Leak: सामान्य ज्ञान परीक्षा के सभी पेपर हुए थे लीक, अभ्यर्थी ने एसपी को बताया कि हर रात हल कराया जा रहा था पर्चा

RPSC 2nd grade teacher exam paper Leak: उदयपुर में वरिष्ठ अध्यापक द्वितीय श्रेणी की भर्ती परीक्षा को लेकर बड़ी बात सामने आ रही है। राजस्थान लोक सेवा आयोग की सामान्य ज्ञान की परीक्षा के सभी पर्चे आउट हो गए थे। द्वितीय श्रेणी भर्ती परीक्षा में अभ्यर्थियों को सामान्य ज्ञान के पेपर रात में ही लीक हो जाते थे। इसके बाद सभी को रात भी उत्तर रटाया जाता था। उसके बाद जो सवाल होते थे उसे सुबह विषय विशेषज्ञ बस में हल करा देते थे।

जयपुरDec 28, 2022 / 08:51 am

Anand Mani Tripathi

1018f2c1-e3ad-4f20-8cb0-805fe7fa4580.jpg

RPSC 2nd grade teacher exam paper Leak: उदयपुर में वरिष्ठ अध्यापक द्वितीय श्रेणी की भर्ती परीक्षा को लेकर बड़ी बात सामने आ रही है। राजस्थान लोक सेवा आयोग की सामान्य ज्ञान की परीक्षा के सभी पर्चे आउट हो गए थे। द्वितीय श्रेणी भर्ती परीक्षा में अभ्यर्थियों को सामान्य ज्ञान के पेपर रात में ही लीक हो जाते थे। इसके बाद सभी को रात भी उत्तर रटाया जाता था। उसके बाद जो सवाल होते थे उसे सुबह विषय विशेषज्ञ बस में हल करा देते थे। अभ्यर्थियों को परीक्षा होने से पहले 81 सवालों के पीडीएफ दिए जाते थे। इसमें 80 सवाल तक सही पाए गए हैं। बता दें कि आरोपी भूपेंद्र सारण व सुरेश ढाका ने जयपुर, जोधपुर, समेत अन्य इलाकों में पेपर लीक करवाए। उदयपुर में हुए पेपर लीक प्रकरण के मुख्य आरोपी पकड़े नहीं जा सके हैं। जयपुर , जोधपुर समेत अन्य इलाकों में भूपेंद्र व सुरेश का हाथ होना सामने आया है।

RPSC Paper Leak: चाय ने चौपट कर दी नकलचियों की योजना
पेपर का नकली सेट
पूछताछ में आरोपियों ने पुलिस को बताया कि पुलिस से बचाव के लिए 250 सवालों का सेट भी हर अभ्यर्थी को दिया गया था। जिससे पुलिस से पकड़े जाने पर नकली सेट को दिखाकर अभ्यर्थी से बच सकें। लेकिन पुलिस को सारी सूचना पहले ही मिल चुकी थी।

RPSC Paper Leak : सामने आया नकलची सुरेश और हनुमान बेनीवाल का याराना

परीक्षा में एक ही बस
जांच में सामने आया है नकल में इस्तेमाल की गई हर बस में एक ही रजिस्ट्रेशन नंबर का इस्तेमाल किया गया है। उदयपुर से लेकर जयपुर, जोधपुर सभी जिलों में एक रजिस्ट्रेशन नंबर की बसों का उपयोग किया गया। धडल्ले से नकल में नकली नंबर प्लेट का इस्तेमाल किया गया।

Hindi News / Jaipur / RPSC Paper Leak: सामान्य ज्ञान परीक्षा के सभी पेपर हुए थे लीक, अभ्यर्थी ने एसपी को बताया कि हर रात हल कराया जा रहा था पर्चा

ट्रेंडिंग वीडियो