RPSC Paper Leak: चाय ने चौपट कर दी नकलचियों की योजना
पेपर का नकली सेट
पूछताछ में आरोपियों ने पुलिस को बताया कि पुलिस से बचाव के लिए 250 सवालों का सेट भी हर अभ्यर्थी को दिया गया था। जिससे पुलिस से पकड़े जाने पर नकली सेट को दिखाकर अभ्यर्थी से बच सकें। लेकिन पुलिस को सारी सूचना पहले ही मिल चुकी थी।
RPSC Paper Leak : सामने आया नकलची सुरेश और हनुमान बेनीवाल का याराना
परीक्षा में एक ही बस
जांच में सामने आया है नकल में इस्तेमाल की गई हर बस में एक ही रजिस्ट्रेशन नंबर का इस्तेमाल किया गया है। उदयपुर से लेकर जयपुर, जोधपुर सभी जिलों में एक रजिस्ट्रेशन नंबर की बसों का उपयोग किया गया। धडल्ले से नकल में नकली नंबर प्लेट का इस्तेमाल किया गया।