राज्यपाल एवं कुलाधिपति कलराज मिश्र ने कहा है कि इसके तहत कला, वाणिज्य, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान और अन्य संकायों के समान पाठ्यक्रम बनाने होंगे ताकि विद्यार्थियों के अध्ययन-अध्यापन में एकरूपता रहे। उन्होंने संविधान दिवस से पूर्व सभी विश्वविद्यालयों को राजस्थान स्टेट रोड डवलपमेंट कॉरपोरेशन के साथ बातचीत कर संविधान पार्क बनाने के निर्देश दिए ।
शुरू होंगी रेडक्रॉस गतिविधियां
जिन विश्वविद्यालयों का रेडक्रॉस से अनुबन्ध हो चुका है, उन्हें विद्यार्थियों को रेडक्रॉस गतिविधियों से जुड़े प्रशिक्षण की शुरुआत करनी होगी। जिनका अनुबंध नहीं हुआ है उन्हें जल्द विद्यार्थियों को इससे जोड़ना होगा। विश्वविद्यालयों को गोद लिए गांवों में विद्यार्थियों की गतिविधियां भी बढ़ानी होगी।
कैलेंडर की हो अनुपालना
कुलाधिपति ने विश्वविद्यालयों को शैक्षिक कैलेंडर की पालना के तहत समय पर दाखिले देने, सेमेस्टर प्रणाली को लागू करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि निश्चित समय पर दाखिलों से विद्यार्थियों को पढ़ाई के लिए पर्याप्त समय मिल सकेगा। साथ ही विश्वविद्यालयों में एकीकृत प्रबन्ध व्यवस्था लागू करने के निर्देश भी दिए। विश्वविद्यालयों को पाठ्यक्रम के साथ नवाचार की जानकारी देने, नई शिक्षा के अनुसार रोजगारोन्मुखी शिक्षा प्रदान करने वाले पाठ्क्रम बनाने, केंद्रीय पुस्तकालयों में लाइब्रेरी बनाने, प्रतियोगी परीक्षाओं से जुड़ी सामग्री के लिए पृथक वाचनालय बनाने को कहा।